चौथा मरीज मिलने पर उपायुक्त और एसपी हज़ारीबाग ने कही ये बातें

पिछले दिनों हजारीबाग से 3 मरीज पॉजिटिव पाए जाने पर हजारीबाग जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों के द्वारा अथक प्रयास कर उन्हें ठीक कर घर भेज दिया गया था लेकिन पुनः चौथा मरीज हजारीबाग में आ जाने के बाद लोगों में चिंताएं फिर से झलक रही है । चौथे मरीज के बारे में जिला प्रशासन हजारीबाग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि उक्त मरीज मुंबई से चार पहिया वाहन से बरकट्ठा पहुंचा था जिस वाहन का प्रयोग उसने किया था उसमें गिरिडीह के एक परिवार भी आए थे इस बात की जानकारी गिरिडीह जिला प्रशासन को भी दे दी गई है । वहीं मुंबई में भी मरीज के पॉजिटिव होने की जानकारी दे दी गई है ताकि वह जहां रहता था वहां खोजबीन किया जा सके । मुंबई से आने वाला चौथा मरीज 38 वर्षीय युवक है जो मजदूरी का कार्य करता था और हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड का रहने वाला है साथ ही हजारीबाग उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि अब चुकी हजारीबाग जिले में बाहर से लगभग 45,000 से 50,000 मजदूर लौटने वाले हैं जबकि ढाई हजार लोग वापस आ भी चुके हैं ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और लगभग 17,000 लोगों के कोरेन्टीन की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी गई है इस कार्य के लिए मुखिया को पुलिसिंग कैपेसिटी दी गई है ताकि कोई सेंटर से भागने ना पाए और संक्रमण को रोका जा सके । साथ ही कार्रवाई अभी तेज करने की बाबत बताई गई कि जो भी संक्रमण को रोकने में बाधक बनेगा उस पर प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *