चौपारण पुलिस ने 20 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया

चौपारण थाना अंतर्गत सियारकोनी के पास एक क्विड कार(jh02ax 8486) से पुलिस ने 20 किलो अफीम बरामद किया है। सूचना के अनुसार बाराचट्टी की ओर से चौपारण होते हुए अफीम गिद्धौर ले जाया जा रहा था। इसी बीच सियरकोणी के पास क्विड कार की जांच के उपरांत गेंहू के बोरे के अंदर से चार-चार किलो के चार प्लास्टिक में बंद अफीम का पैकेट बरामद किया गया। मौके पर से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। मनीष कुमार (एसडीपीओ बरही) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चौपारण पुलिस को सफलता मिली है। फिलहाल पकड़े गए तस्करो पर NDPS एक्ट के तहत करवाई करते हुए न्यायिक हिरासतके भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *