CHC में थर्मो स्क्रीनिंग में बाद 15 प्रवासी का स्वाब टेस्ट चौपारण : कोरोना वायरस (कोविड -19) के भय से प्रखंड में विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का घर वापसी थम नही रहा है। रोज सैकड़ो प्रवासी मजदूर घर पहुंच रहे है। दो दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में चिकित्सा प्रभारी डॉ धीरज कुमार, डॉ पंकज मेहता, डॉ रविकांत पांडेय, जितेंद्र कुमार, दिनेश एकलव्य, डॉ सरवर हसन तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 388 प्रवासी मजदूरो का स्क्रीनिंग जांच किया गया। जिसमें 321 रेड जोन से आए हुए प्रवासी थे। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 25 मई को 141 मजदूरों के जांच में 113 रेड जोन और 26 मई के 247 मजदूरों के जांच में 208 रेड का शामिल है। हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार और बीपीएम जागेश्वर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल से 15 प्रवासी मजदूरो महाराष्ट्र, राजस्थान, और तेलंगाना से आए 15 प्रवासी मजदूरों को बरही अनुमंडल अस्पताल में स्वाब टेस्ट के लिए भेज गया। स्वाब टेस्ट मजदूरों को वेलनेस एण्ड हेल्थ सेंटर सह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करमा के कोरंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। पहले से 43 प्रवासी मजदूर कोरंटाइन है। जानकारी हो कि इसी जगह से स्वाब टेस्ट के बाद तीन प्रवासी का कोरोना पॉजिटिव हुआ था। उसके बाद करमा पंचायत मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव के द्वारा करमा अस्पताल परिसर सहित पंचायत के सभी कोरंटाइन सेंटर का सेनेटाइज कराया गया और कोरंटाइन मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन के साथ प्रशासन का निर्देश को अमल करने की सलाह दिया गया।
Related Posts
तैराकी संघ व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की झील परिसर की सफाई
हज़ारीबाग, 17 अक्टूबर :- पावन पर्व दुर्गा पूजा व नवरात्रि को देखते हुए हजारीबाग की ख्याति प्राप्त झील में तैराकी…
ओएसिस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
हजारीबाग शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में 72वां गणतंत्र दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ कोरोना महामारी…
बाईक दुर्घटना में हजारीधमना के दो लोगों की धनबाद में मौत
चौपारण : पंचायत सिंघरावां के ग्राम हजारीधमना निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र त्रिपुरारी सिंह (गोमो रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट…