छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त ने छठ घाट का निरीक्षण किया

हजारीबाग :- छठ महापर्व को देखते हुए नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग द्वारा शहर के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया गया । मुख्य रूप से बुढ़वा महादेव तालाब ,ओकनी तालाब तथा खजांची तालाब का निरीक्षण किया गया। बुढ़वा महादेव तालाब में जलकुंभी की भरमार तथा आसपास कूड़ा कचरा, प्लास्टिक को देखकर नगर आयुक्त के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने तत्काल वार्ड जमादार को स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया तथा हेड जमादार तथा कनिय अभियंता को उक्त स्थल की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश दिया।ओकनी तालाब में पानीफल की खेती को देखकर चिंता व्यक्त की । तालाब के किनारे मूर्तियों के अवशेष पड़े हुए थे जिसे नगर आयुक्त के द्वारा तत्काल उठाने का निर्देश दिया तथा आसपास के कूड़े के भंडार को देखते हुए उन्होंने हेड जमादार को निर्देश दिया कि उक्त स्थल पर नियमित रूप से टिपर तथा ट्रैक्टर भेजा जाए तथा लोगों को जागरूक करने को कहा कि तालाब के आसपास कूड़ा का अंबार ना लगाए। खजांची तालाब से सटे मंदिर परिसर के पुजारियों तथा लोगों से उन्होंने तालाब की नियमित साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया तथा ऐसा नही करने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *