जन जागरण केंद्र के द्वारा प्रवासी मजदूर,गरीब असहाय के बीच रोजगार आधारित किट वितरण

हजारीबाग :- वापसी आजीविका की ओर कार्यक्रम के तहत गूँज नई दिल्ली के सहयोग से जन जागरण केंद्र,हज़ारीबाग द्वारा प्रवासी मजदूर तथा गरीब/ असहाय के रोजगार आधारित किट का वितरण किया गया। गूँज नई दिल्ली के सहयोग से जन जागरण केंद्र हज़ारीबाग के संजय कुमार सिंह सचिव के प्रयास से सुरेश कुमार गूँज झारखण्ड राज्य समन्वयक के सहयोग से हज़ारीबाग अंतर्गत कुल 20 लाभुक को आजीविका किट का वितरण किया । इसलिए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमती सुशीला देवी जिला परिषद अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि अभय कुमार सिन्हा उप विकास आयुक्त, हज़ारीबाग, प्रेम प्रकाश सिंह डी.डी.एम. नाबार्ड थे। जिनके कर कमलों द्वारा उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया तथा सचिव जन जागरण केंद्र द्वारा इस वापसी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया l जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष महोदया ने इस तरह के रोजगार से जोड़ने के कार्य के लिए गूँज नई दिल्ली की संस्था तथा जन जागरण केंद्र की पहल की सहराना की जिसमें उप विकास आयुक्त ने इस तरह के कार्य को कोविड-19 के समय लोगों को स्वरोजगार से जोडने के लिए गूँज द्वारा उपलब्ध कराया जो काबिले तारीफ है कम ही संस्थान इस तरह के कार्य करते है l मौक़े पर उपस्थित डी.डी.एम.नाबार्ड ने जन जागरण केंद्र और गूँज के इसलिए पहल को विस्तार में बताये की कोरोना काल से ही दोनों संस्थान लोगों के बीच कार्य कर रही है कहीं रास्ता निर्माण,कहीं डोभा निर्माण तो जरुरत मंद लोगों को कपड़ा व राशन का वितरण कर रही है l इस वापसी आजीविका की ओर कार्यक्रम में 10 ट्रेड में कुल 20 चिन्हित लाभूकों के बीच किट में सैलून का दुकान समान, किसान किट, जूता चप्पल मरम्मती का समान,पलम्बर का समान, बिजली मिस्त्री का समान, राजमिस्त्री का समान, साईकल मरम्मति का समान, पेंटर किट, कपड़ा आयरन किट का समान वितरण परमेश्वर ठाकुर, ललन ठाकुर, विजय रविदास, रामशहाय मांझी, सैनी देवी, दुखन गाँझु, दिव्यांग तुलसी रविदास, चरकु रविदास, प्रेमनाथ राम के इत्यादि लोगों के बीच किट वितरण किया गया l कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर नरेश ठाकुर द्वारा किया गया जबकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश कुमार, देव कुमार सिंह, सीताराम मेहता, इरफ़ान ने सहयोग किया संस्थान के सचिव संजय कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *