जांच के बाद पीडीएस डीलर को मिला क्लीन चिट

बरही (हजारीबाग) : बरही डपोक पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार डोमन पांडे पर एक कार्डधारी द्वारा सीएम जन संवाद माध्यम से अनियमितता का आरोप लगाया गया था। इस आलोक में बीसीओ संजय कुमार यादव ने डपोक पंचायत के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य व पंचायत स्तरीय गठित निगरानी समिति के लोगों के साथ उक्त जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण करते हुए आरोप का गहन जांच पड़ताल की। डीलर के सभी पंजियों को भी जांच किया। जहां कोई भी अनियमितता सामने नहीं आई। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत का निगरानी समिति व कार्ड धारियों ने भी स्पष्ट कहा कि यहां किसी प्रकार का कोई अनियमितता नहीं बरती जा रही है। सभी को हर माह निर्धारित मूल्य पर और सही वजन के साथ राशन मिल रहा है। निरीक्षण व जांच पड़ताल के समय पंचायत के मुखिया दुखन पासवान, पंचायत समिति सदस्य उमेश यादव, वार्ड सदस्य संजय पांडे, उमवि डपोक के एचएम अर्जुन पासवान, आंगनबाड़ी सेविका मालती देवी व कई सामाजिक कार्यकर्ता, राशन कार्डधारी सहित उक्त जन प्रणाली दुकानदार डोमन पांडे मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान बीसीओ संजय यादव ने कई कार्डधारकों से भी पूछताछ की, कार्ड धारियों ने कहा कि उन्हें डीलर डोमन पांडे द्वारा हर माह सही मात्रा एवं सही मूल्य लेकर राशन दिया जाता है। हमें राशन डीलर से कोई शिकायत नहीं है। अगर कोई भी आरोप लगाता है तो वह बेबुनियाद है। जांच के क्रम में कई ऐसे भी लाभुक मिले जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन दे रखी थी, वैसे लाभुकों को भी उक्त दुकानदार के द्वारा 10 किलो राशन दिया जा रहा था। जांच में पता चला कि आरोप लगाने वाला कार्डधारी डपोक गांव के हैं जो फिलहाल कोडरमा के हडाही ग्राम में अपने एक रिश्तेदार के घर रहते हैं। अपने रिश्तेदार के माध्यम से ही उन्होंने जन संवाद में उक्त डीलर पर अनियमितता का आरोप लगाया था। बीसीओ ने कहा कि डीलर डोमन पांडे पर एक कार्डधारी द्वारा लगाया गया आरोप निराधार साबित हुआ है। डीलर डोमन पांडे ने कहा कि उन्हें एक कार्ड धारी (भोला पासवान) एवं उनके नाती द्वारा परेशान किया जा रहा है। वहीं उन्होंने उसके कार्ड को दूसरे डीलर के पास स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। विदित हो कि डोमन पांडे जविप्र संघ बरही के अध्यक्ष भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *