हज़ारीबाग :- जिला परिषद के सभागार में पंचायत राज विभाग, झारखण्ड के दिशा निर्देश के आलोक में ईग्राम स्वराज पोर्टल तथा 14वें-15वें वित्त से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्मित जीपीडीपी अन्तर्गत ली गई योजनाओं की प्रविष्ट ई-ग्राम स्वरोज पोर्टल में किया जाना है। पोर्टल में ग्राम पंचायत विकास योजना सहित 14वें/15वें वित्त की योजनाओं की प्रविष्ट से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं व गाइडलाईन के जानकारी के लिए यह एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी लोग ध्यानपूर्वक दी जानी वाली जानकारी प्राप्त कर समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नई योजनाओं का चयन काफी सोच समझ कर करें। योजनाओं से आय का श्रोत हो सके इस बात को ध्यान में रखकर ही योजनाओं का चयन करें। उन्होंने 15वें वित्त का पैसा खर्च करने को लेकर बेहतर योजना चयन करने की नसीहत दी। उन्होंने ई-ग्राम योजना के पोर्टल में डाटा फीड करने की प्रक्रिया को भली भांति सीखने को लेकर जोर दिया। साथ ही कहा कि 14वें वित्त की संचालित योजनाओं की त्रुटियों से सीख लेते हुए आगे का कार्य करें। उन्होंने हर घर नल और जल योजना पर जोर देने की बात कही। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने सभी को साफ-सफाई रखने, मास्क एवं सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीपीएम राजकुमार मंडल ने मौजूद लोगों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल में कल्याणकारी योजनाओं के प्रविष्ट से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। मौके पर पंचायत सचिव, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रखण्ड समन्वयक सहित कई अन्य मौजूद थे।
Related Posts
लॉक डाउन के कारण ट्रक ओनर एसोसिएशन परेशान
हजारीबाग ट्रक ओनर एसोसिएशन की माने तो कई तरह की दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है । पिछले…
हजारीबाग ब्रेकिंग न्यूज़… चलती टेलर में लगी आग
हजारीबाग जिले के ईचाकःथाना क्षेत्र के नेशनल पार्क गेट के समीप चलती टेलर में आग लग गई है घटना देर…
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से संबंधित बैठक नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग की अध्यक्षता में हुई
हज़ारीबाग :- परिसदन भवन हजारीबाग में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 से संबंधित बैठक नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग की अध्यक्षता में…