जिला व प्रखण्ड स्तर पर लोगों का किया गया टेस्ट

हजारीबाग :- उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद के निर्देशानुसार कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जिले के सभी प्रखण्डों में रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान 26 अगस्त को चलाया गया। जिले के प्रत्येक प्रखण्डों में चिन्हत स्थानो ंपर कैम्प लगाकर निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 10 दस हज़ार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के जांच हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। इस कार्यक्रम का मक़सद कोविड के संभावित संक्रमण की पहचान कर रोकथाम के प्रभावी कदम उठाना है। यह जाँच शिविर कार्यक्रम जिला मुख्यालय, प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों सभी प्रखण्डों के चिन्हित स्थानों यथा कंटोनमेंट जोन, हाॅट स्पाॅट,संक्रमित व्यक्तियों को प्राथमिक एवं द्वितीयक सम्पर्क में रहे व्यक्ति, घनी आबादी वाले क्षेत्र, सभी हाट बाजार एवं भीड़ वाले क्षेत्र, फल एवं सब्जी मंडी के दुकानदार, स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम के सफाई कर्मी, कुरियर एवं पोस्ट आॅफिस व बैकिंग सेवा से जुड़े सभी कर्मी, कोविड-19 के कार्यों से जुड़े सभी पुलिसकर्मी, सभी 108 एवं अन्य एम्बुलंेस के चालक एवं ईएमटी, सहित आमजनों के 10 हजार से ज्यादा रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *