जिला समाज कल्याण की योजनाओं को लेकर डीडीसी ने किया समीक्षा बैठक

हजारीबाग :- उप विकास आयुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। मंगलवार की देर शाम तक चलने वाली इस बैठक में उप विकास आयुक्त महोदया ने सरकार की चलने वाली बाल विकास एवं महिला कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का समीक्षा किया। इसके तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री कन्यादान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पोषण अभियान, किशोरी शक्ति आदि योजनाओं को लेकर बारी-बारी से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि भौतिक रूप से कटे या असुविधा वाले क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्र का प्रस्ताव दो दिनों के अंदर भेजें। साथ ही सेविका सहायिका का मानदेय प्रत्येक माह के 5 तारिख तक भुगतान सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर उन्होंने कहा कि लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करें तथा सभी योजनाओं से संबंधित लंबित डाटा इंट्री का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें तथा इस पर लापरवाही न बरतें। उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के संदर्भ में पिछले वर्ष के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने सबसे कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। वहीं पोषण अभियान के तहत 31 जुलाई 2020 तक डाटा इंट्री सहित लक्ष्य के अनुरूप सभी आवश्यक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीडीपीओ को प्लान इंडिया के तहत पोषण व स्वास्थ्य विषय पर वर्कशाॅप आयोजित करने का निर्देश दिया। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण में स्थल चयन से लेकर लेआउट आदि के कार्य के समय पर्यवेक्षिका की उपस्थिति सहित कार्य प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। वहीं किशोरी शक्ति योजना को लेकर एसएजी पोर्टल पर 11-14 वर्ष तक की स्कूल नहीं जाने वाले किशोरियों की सूची अविलंब अपडेट करने का निर्देश दिया। वहीं कोविड-19 के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका सहायिक एवं अन्य को केन्द्रों एवं कार्यालयों में सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सीडीपीओ, सेविका, सहायिका सहित कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *