जिला समाज कल्याण की समीक्षा बैठक संपन्न,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े डीडीसी

हज़ारीबाग :- हजारीबाग के उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाज कल्याण विभाग से संबंधित समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। बैठक में मुख्य रूप से सेविका/सहायिका की रिक्ति, पूरक पोषाहार, सेविकाओं, सहायिकाओं के मानदेय, स्वामी विवेकानन्द स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना के लाभुकों का आॅनलाईन डाटा प्रविष्टि, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजनान्तर्गत आवेदन आॅनलाईन करना, ग्रोथ माॅनिटिरिंग, कुपोषित एवं अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सखी वन स्टाॅप सेंटर, स्वाधार गृह, विशेष विद्यालय का संचालन, पोषण अभियान, सी0सी0आई0 के संचालन पर चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा सेविकाओं/सहायिकओं के मानदेय उपस्थिति विवरणी प्रत्येक माह के 5वी तारीख तक एवं पूरक पोषाहार अभिश्रव प्रत्येक माह के 10वीं तारीख तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करने का निदेश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बताया कि सेविकाओं/सहायिकाओं का मानदेय माह-जुलाई’2020 तक भुगतान कर दिया गया है। केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लक्ष्य 26618 के विरूद्ध 26719 उपलब्धि है। इस अवसर पर पोषण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएँ उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *