केरेडारी :- आर्यकर्ण फाउंडेशन के सौजन्य से जेआरडी टीम जोरदाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला कुठान और फटारिया पानी के बीच खेला गया। फाइनल मैच में कुठान ने रोमांचक मुकाबले में फटारिया पानी को दो गोल से मात दिया। फाइनल मैच के शुरुआत से पहले अतिथियों का स्वागत झारखंडी नृत्य संगीत से व फूलमाला पहनाकर किया गया। मैच का शुरुआत आर्यकर्ण फाउंडेशन के सीएमडी रंजीत महतो ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया। विजेता टीम कुठान को 10 हजार रुपये का चेक और बड़ा खस्सी के साथ शील्ड दिया गया और उपविजेता टीम फटारिया को 5000 रुपये का चेक और छोटा खस्सी के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही तृतीय स्थान लाने वाली टीम राहम को भी 2100 रुपये का चेक और शील्ड दिया गया। मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सरोज सोनी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आर्यकरन फाउंडेशन विभिन प्रकार के खेलों का आयोजन करते रहती है। महिलाओं को भी सिलाई, बुनाई, जैसे प्रशिक्षण देते रहती है। साथ ही यह फाउंडेशन लोगों को लोन भी उपलब्ध करवाती है। मौके पर आर्यकर्ण फाउंडेशन के रूपा देवी,रंजीत मेहता, सरोज सोनी सहित कई अतिथि और जेआरडी टीम के अध्यक्ष बिकाश कुमार साव, सचिव सिकेन्द्र गंझू, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमारमाली, उपाध्यक्ष पिंटू कुमार साव, प्रदीप कुमार महतो, उपकोषाध्यक्ष शंभु कुमार साव, खेल प्रभारी कैलाश साव, पवन साव, टुकेश्वर साव, अक्षय गंझू, जितेंद्र गंझू, प्रमोद गंझू, कौलेश्वर साव, लालदेव साव, विनय साव, लालदेव साव,बालदेव साव, अजय साव, आशीष राम, सुमन साव, राजेश साव, संतोष साव, संतोष गंझू, बसंत साव उदय गुप्ता, रामकुमार साव, रूपलाल साव, किशोर साव सहित सैकड़ो खेल प्रेमी और दर्शक उपस्थित रहे।
Related Posts
शादी का प्रलोभन देकर युवती को भगाया राजस्थान, एक गिरफ्तार
दो महिला समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, एक महिला गिरफ्तार युवती की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से युवती…
इचाक में अज्ञात पुरुष का शव बरामद
इचाक थाना क्षेत्र के एनएच 33 नेशनल पार्क कुबड़ी पुल के समीप से पुलिस ने अज्ञात पुरुष का शव बरामद…
एचएमसीएच अधीक्षक डा. केके लाल और सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार का तबादला
डा. केके लाल दुमका और डा. कृष्ण कुमार भेजे गये स्वास्थ्य निदेशालय रांची …. डा. संजय कुमार सिन्हा को अधीक्षक…