जेपीएससी टापर्स की कहानी, एचबी लाइव की जुबानी

बड़कागांव के बादम निवासी गुप्ता दंपती ने दिखाया दम …गृहस्थ जीवन में भी हौसला नहीं हुआ कम …गुरुकुल के निदेशक और प्रबंध निदेशिका जैन दंपती ने टापर दंपती को दी ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई ….. हजारीबाग। कहते हैं विवाह के बाद करियर निर्माण में बाधाएं आती हैं, परंतु हजारीबाग के बड़कागांव के बादम की सुमन गुप्ता और उनके पति गौतम गुप्ता ने इस तथ्य को गलत साबित कर दिया है। इन दोनों ने अपने प्रथम प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सुमन गुप्ता ने परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल किया, वहीं उनके पति गौतम गुप्ता ने 32 वे रैंक एवं प्रशासनिक सेवा का पद प्राप्त किया है। सुमन गुप्ता वर्तमान में हजारीबाग पोस्टल डिपार्टमेंट में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं, जबकि गौतम गुप्ता रांची में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। सुमन गुप्ता का चयन इंटरमीडिएट के बाद ही पोस्टल असिस्टेंट के रूप में हो गया था। उसके बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा। अपने सपनों को पंख दिया और निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे ऑफिस जाने के पहले सुबह 3 घंटे और संध्या ऑफिस से लौटने के बाद चार-पांच घंटे की पढ़ाई दोनों पति-पत्नी मिलकर करते थे। इसी समय में कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन का समय भी दोनों के द्वारा निकाला जाता था। दोनों ने एक दूसरे को खूब प्रोत्साहित किया। घर में गौतम गुप्ता के बड़े भाई पहले से झारखंड प्रशासनिक सेवा में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी सफलता में उनकी भी प्रेरणा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन और प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन ने इन दोनों युवा दंपती के प्रथम प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता को औरों के लिए प्रेरणा बताया है तथा इन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *