बड़कागांव के बादम निवासी गुप्ता दंपती ने दिखाया दम …गृहस्थ जीवन में भी हौसला नहीं हुआ कम …गुरुकुल के निदेशक और प्रबंध निदेशिका जैन दंपती ने टापर दंपती को दी ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई ….. हजारीबाग। कहते हैं विवाह के बाद करियर निर्माण में बाधाएं आती हैं, परंतु हजारीबाग के बड़कागांव के बादम की सुमन गुप्ता और उनके पति गौतम गुप्ता ने इस तथ्य को गलत साबित कर दिया है। इन दोनों ने अपने प्रथम प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। सुमन गुप्ता ने परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल किया, वहीं उनके पति गौतम गुप्ता ने 32 वे रैंक एवं प्रशासनिक सेवा का पद प्राप्त किया है। सुमन गुप्ता वर्तमान में हजारीबाग पोस्टल डिपार्टमेंट में पोस्टल असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं, जबकि गौतम गुप्ता रांची में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं। सुमन गुप्ता का चयन इंटरमीडिएट के बाद ही पोस्टल असिस्टेंट के रूप में हो गया था। उसके बाद भी उन्होंने अपनी तैयारी को जारी रखा। अपने सपनों को पंख दिया और निरंतर कठिन परिश्रम करते रहे ऑफिस जाने के पहले सुबह 3 घंटे और संध्या ऑफिस से लौटने के बाद चार-पांच घंटे की पढ़ाई दोनों पति-पत्नी मिलकर करते थे। इसी समय में कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन का समय भी दोनों के द्वारा निकाला जाता था। दोनों ने एक दूसरे को खूब प्रोत्साहित किया। घर में गौतम गुप्ता के बड़े भाई पहले से झारखंड प्रशासनिक सेवा में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी सफलता में उनकी भी प्रेरणा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन और प्रबंध निदेशिका शिप्रा जैन ने इन दोनों युवा दंपती के प्रथम प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता को औरों के लिए प्रेरणा बताया है तथा इन्हें ढेरों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।
Related Posts
भगवान बिरसा के शहादत दिवस पर जुटे घाटोटांड़ के लोग
रामगढ़ :- भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि के अवसर पर संथाल उपेल क्लब की ओर से भैलगढ़ा घाटोटांड़ में शहादत…
NTPC पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना : नियम विरुद्ध ढुलाई से वन्य जीवों व मानव जीवन को खतरा, हजारीबाग डीसी, डीएफओ और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखा पत्र, रोक लगाने की मांग
हजारीबाग :- प्रमोद कुमार :- जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल परियोजना से घनी आबादी व जंगल के रास्ते बाणादाग रेलवे साइडिंग तक कोयले…
आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से विश्व रंग-2022 के अंतर्गत शहर से गांव, कस्बों तक पुस्तक यात्रा का अनूठा आयोजन
हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से आयोजित विश्व रंग पुस्तक यात्रा हजारीबाग, चतरा, कोडरमा व गिरीडीह शहरों के साथ…