जैन युवा परिषद के द्वारा चलाये गए लकी बंपर ड्रॉ में 11 प्रतिभागी विजयी हुए

जैन युवा परिषद के द्वारा दशलक्षण पर्यूषण महापर्व पर चल रहे ज्ञान सुरभि बंपर ड्रा के विजेताओं के नाम की घोषणा सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक विनीत छाबड़ा ने की। बंपर ड्रॉ में ग्यारह विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। ज्ञान सुरभि बंपर ड्रॉ के प्रथम पुरस्कार ड्रॉ पिंकी गंगवाल,द्वितीय पूनम गंगवाल, तृतीया विवेक गंगवाल,चतुर्थ लता गंगवाल,पांचवा सारिका सेठी, छठा रोहित गंगवाल,सातवां चंद्रकला गंगवाल,आठवां निकिता गंगवाल,नौवां राहुल गंगवाल,दसवां सरिता सेठी, ग्यारवा शोभना काला को दिया गया।सभी विजेताओं को समाज के अध्यक्ष घीरेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा, जैन महिला समाज की अध्यक्षा पुष्पा अजमेरा व मंत्राणी सुशीला सेठी ने बधाई दी। जैन युवा परिषद के परम संरक्षक निर्मल गंगवाल ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार बिखरी है अध्यात्म की खुशबू। सभी वर्ग के लोगों ने काफी उत्साह से सभी कार्यक्रम में भाग लिया। दशलक्षण महापर्व के समापन पर पूर्व मंत्राणी आशा विनायका ने कहा कि यह पर्व आत्म मंथन करने का पर्व है। जैन महिला समिति की पूर्व अध्यक्षा प्रेमा टोग्या ने कहा कि यह महापर्व हमें जीवन में नए उत्साह की किरण को जागृत करता है। यह महापर्व साधना का, तप का, त्याग का पर्व है। जैन महिला मिलन की संतोष अजमेरा ने कहा कि यह मानवीय आचार के निर्माण का पर्व है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजिका मंजू छाबड़ा ने कहा कि वेबीनार के माध्यम से हुए कार्यक्रम में सभी भाग लेने वाले बहुत ही उत्साहित नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *