ज्योति रानी कर रही हैं चित्रकारी व रंगोली कला में उम्दा प्रदर्शन

—- हजारीबाग की ज्योति रानी चित्रकला में उम्दा प्रदर्शन कर रही हैं। शहर के दीपुगढा निवासी बैद्यधर्म प्रसाद की सुपुत्री ज्योति रानी चित्रकारी कला एवं रंगोली के क्षेत्र में हजारीबाग का नाम रौशन कर रही है। ज्योति प्रगय समिति इलाहाबाद से चित्रकला में डिप्लोमा की पढ़ाई की है। वर्तमान में विनोबा भावे विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान से एमएससी की पढ़ाई कर रही है। ज्योति इन दिनों अपने घर पर ही चित्रकारी एवं रंगोली में अपने कलात्मक अनुभव से पेंटिंग बना रहीं है। शहर के रंगोली प्रतियोगिता में दो बार प्रथम श्रेणी प्राप्त कर अपना परचम लहरा चुकी है। चित्रकारी कला में भी कईं बार इन्हें प्रथम श्रेणी से नवाजा गया है। लाॅकडाउन के अवधि में आसपास के जीव जन्तुओं की तस्वीर बनाती रहती है। ज्योति के द्वारा बनाई गई चित्र व रंगोली हमेशा से लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *