रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने शुक्रवार (24 जुलाई, 2020) को 10 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही आईएएस अधिकारी अंजली यादव को गोड्डा का उप विकास आयुक्त (DDC) बनाया गया है. वहीं, चाईबासा के डीडीसी आदित्य रंजन को ग्रामीण विकास विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. यहां देख सकते हैं 10 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची. धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. वहीं, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक राजीव रंजन को झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी, रांची का परियोजना निदेशक बनाया गया है. श्री रंजन झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी, रांची के परियोजना निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में थे. पूर्वी सिंहभूम के बंदोबस्त पदाधिकारी नेहा अरोड़ा को नियोजन एवं प्रशिक्षण (श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखंड) का निदेशक बनाया है. श्रीमती अरोड़ा जियाडा आदित्यपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी थी़. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहने वाली माधवी मिश्रा को हजारीबाग नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. पश्चिमी सिंहभूम के डीडीसी आदित्य रंजन को ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, गढ़वा के डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा को जामताड़ा का नया डीडीसी बनाया गया है. इसके अलावा हजारीबाग की डीडीसी जाधव विजया नारायण राव को नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड का निदेशक बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही आर रॉनिटा को कोडरमा का नया डीडीसी बनाया गया है. वहीं पाकुड़ के डीडीसी राम निवास यादव के झारखंड के श्रमायुक्त बनाया गया है. इसके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही आईएएस अधिकारी अंजली यादव को गोड्डा का नया डीडीसी बनाया गया है.
Related Posts
नगर प्रबंधक द्वारा सरकारी बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया
हजारीबाग :- नगर निगम हजारीबाग के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सरकारी बस स्टैंड का निरक्षण किया गया । वहाँ बसों…
उपायुक्त ने की प्रवासी मजदूरों के रोजगार से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक
हजारीबाग :- प्रवासी मजदूरों को पंचायत स्तर पर रोजगार देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित मनरेगा, जल संरक्षण, वृक्षारोपण,…
लाखे में नवनिर्मित काली मंदिर का निरीक्षण करने पंहुचे सदर विधायक और डिप्टी मेयर
मंदिर के समक्ष अवस्थित लाखे न्यू कॉलोनी के कच्चे पथों का भी लिया जायजा, कहा जल्द होगा पक्कीकरण ———— सदर…