झारखंड छात्र मोर्चा 3 सितंबर को विभावि में करेगा तालाबंदी

झारखंड छात्र मोर्चा के हजारीबाग जिला अध्यक्ष ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को विश्वविद्यालय में ताला बंदी के सम्बंध में पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि स्नातक पाठ्यक्रम हेतु परीक्षा शुल्क 600/ वोकेशनल के लिए रु.1500/ परीक्षा प्रपत्र शुल्क 50/ रुपए और मूल प्रमाण पत्र शुल्क 750 कुल राशि 1400 रुपय छात्रों से लिया जा रहा है। इस सम्बंध में छात्र मोर्चा के हज़ारीबाग़ जिला अध्यक्ष ने पत्रांक संख्या 78/Hb दिनांक 01/09/20 से इस सम्बंध में विश्वविद्यालय को सूचित किया है। आगे उन्होने लिखा है कि कोरोना महामारी के बीच जहाँ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वंही मूल प्रमाण पत्र का पैसा अभी एक साथ लिया जाना कहीं से जायज़ प्रतीत नहीं होता है। छात्रों को मूल प्रमाण पत्र की ज़रूरत लगभग ना के बराबर होती है या सब को इसकी ज़रूरत नहीं होती। परंतु इस सम्बंध में महोदय के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। जिसके विरोध में 03 सितंबर 2020 को झारखंड छात्र मोर्चा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए वि.भा.वि में ताला बंदी करेगा,जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *