झारखंड/वनांचल और जेपी आंदोलनकारी के रुप में चिन्हित लोगों को मिलेगा पेंशन

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड/ वनांचल एवं जेपी आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आय़ोग से प्राप्त 13 वीं संपुष्ट सूची को स्वीकृति दी। हजारीबाग के आठ और रामगढ़ के तीन आंदोलनकारियों को हर माह मिलेगा ₹3000 पेंशन। इन्हें एक अगस्त 2015 से पेंशन अनुमान्य होगा। इन्हें पेंशन देने को मिली स्वीकृति रामगढ़ जिले के अंतर्गत मांडू प्रखंड के आरा बस्ती निवासी अनिल कुमार महतो, मांडू प्रखंड के बरमासिया निवासी शिवा महतो उर्फ शिवनाथ महतो और मांडू प्रखंड के बोंगाहारा निवासी व आंदोलनकारी स्वर्गीय अकलू महतो की आश्रित पत्नी मंगरी देवी शामिल हैं. वहीं, हजारीबाग जिले के बरही निवासी लखन सिंह, युगेश्वर कुमार शर्मा, किशोर ठाकुर और रामकृष्ण प्रसाद, डाडी प्रखंड के मंगलदेव महतो, कालीचरण महतो, दशरथ महतो, और धीरेंद्र महतो शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *