ट्रक में छिपाकर 44 मजदूरों को ले जाया जा रहा था बिहार, चालक गिरफ्तार

बरही (हजारीबाग):- बरही के करसों पुल के पास बरही थाना का चेकिंग अभियान चल रहा था। उसी समय ट्रक नंबर जेएच 02 ऐएन 4665 गुजर रहीं थी। जिसे रुकाकर बरही पुलिस उक्त ट्रक की छानबीन करने लगी। जिसमें 44 लेबर को उक्त ट्रक में डालकर व छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था। जिसे पकड़ लिया गया। डीएसपी मनीष कुमार व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने इस बाबत बताया की जानबूझकर कोरोनावायरस बीमारी को फैलाने के लिए किया गया घातक तथा नुकसान दे कार्य करना, जिससे किसी अन्य व्यक्ति की जान से खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस अपराध के लिए बरही थाना में कांड संख्या 141/20 दर्ज करते हुवे चालक योगेंद्र यादव उम्र 40 वर्ष पिता कारू यादव गांव इटरा, थाना बोधगया, जिला गया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वही ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया है। वहीं सभी पकड़े गए 44 लेबर को चकुराटांड में स्थित उपकार केंद्र में बने कोरेनटाइन सेंटर में रखा गया। छापामारी दल में बरही थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, थाना के पुलिसकर्मी घनश्याम कुमार, संदीप कुमार, संजय कुमार बेदिया आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *