स्वास्थ्य, शिक्षा सहित आधारभूत सुविधाओं के लिए DMFT से उपलब्ध राशि के खर्चों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड ट्रस्ट प्रबंधकीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उपायुक्त कार्यालय में आयोजित प्रबंधकीय समिति की बैठक में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड ट्रस्ट के माध्यम से स्वस्थ्य, शिक्षा सहित आधारभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न विभागों को उपलब्ध कराए गए निधि का समुचित व गुणवत्तापूर्ण उपयोग करते हुए निर्धारित योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपायुक्त ने दिया। उन्होंने कहा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूरा हो तथा गुणवत्ता सुनिश्चित कराने की जबाबदेही संबंधित विभाग व ऐजेंसी की होगी। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु उपलब्ध कराई गई राशि से संबंधित कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने में तेजी लाई जाय साथ ही पूर्ण योजनाओं की पूर्णता व ख़र्चों से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर जमा करें। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उपलब्ध राशि सहित नर्सिंग व टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति व मानदेय के भुगतान के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने का निदेश दिया गया। इसके अलावा बैंकों में ट्रस्ट के द्वारा जमा राशि का ब्याज से संबंधित राशि का रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपायुक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, भू अर्जन अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Related Posts
छठ महापर्व को लेकर उपायुक्त ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश
हज़ारीबाग :- छठ पर्व को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के संबंध में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के साथ…
ज़िला में संचालित 178 मुख्यमंत्री दीदी किचन पर्यवेक्षण करेंगें पंचायतों के मुखिया
किसी भी व्यक्ति की मौत भुखमरी से न हो यह सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी मुखियाओं की होगी हजारीबाग :- उपायुक्त…
कांग्रेस ओबीसी बोकारो जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता पहुँचे हजारीबाग, किया स्वागत
ओबीसी बोकारो जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता हजारीबाग पहुँचे जंहा ओबीसी जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने बुके देकर स्वागत किया ।…