ड्यूटी पर तैनात एनसीसी कैडेट्स को दिया गया बूट शू स्पोर्ट्स शू एवं गोगल्स

हजारीबाग : 19 मई : एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के तत्वाधान में बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश बगासरा ने बूट शू, स्पोर्ट्स शू एवं गोगल्स वितरित किया। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देश में घोषित लाकडाउन के दौरान हजारीबाग के उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बगासरा ने मार्खम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स का प्रतिनियोजन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बैंकों में किया है। इसके साथ ही कॉलेज के एनसीसी अधिकारी समेत बटालियन के अधिकारियों का भी प्रतिनियोजन किया गया है। । इधर बैंकों में एनसीसी कैडेट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ- साथ ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग करने का भी बीड़ा उठा लिया है ।सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ड्यूटी पर तैनात किए गए अधिकारियों में एएनओ बी बनर्जी ,बीएन सिंह, एनसीसी 22 बटालियन के जेसीओ अल्फ्रेड , सूबेदार धर्मपाल, बीएचएम वीर सिंह, विनोद वर्मा, नायब सूबेदार यशवंत सिंह,सुभाष च॔द्रा,रणवीर कुमार एवं एनसीसी कैडेट्स में मुख्य रूप से ब्यूटी सांगा, लक्ष्मीकुमारी, प्रभाकर पासवान, गौरव कुमार, रोशन कुमार गिरी, राजा कुमार वन, सुधीर कुमार रवी , राजा कुमार टू, नगीना कुमारी, शिवराज प्रसाद, शाहिना प्रवीण एवं खुशबू कुमारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *