तृतीय व चतुर्थ चरण के मतों की गणना कल, उपायुक्त ने बाजार समिति में बने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, कल प्रातः 8 बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, सारी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण

हज़ारीबाग :- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के साथ बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी एवं एसपी ने सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इचाक,दारू,टाटीझरिया,विष्णुगढ़, डाडी,चुरचू,कटकमसांडी,कटकमदाग,हजारीबाग,केरेडारी एवं बड़कागांव प्रखंड के लिए बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं, पदाधिकारियों, मतदान अभिकर्ता के लिए आने जाने हेतु चिन्हित रास्ते, महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरें सहित मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। गौरतलब है कि तृतीय व चतुर्थ चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। ग्राम पंचायत सदस्य के 2030 पदो के विरुद्ध 3268 प्रत्याशी,पंचायत समिति सदस्य के 204 पदो के विरुद्ध 794 प्रत्याशी, मुखिया के 170 पदो के विरुद्ध 1214 प्रत्याशी एवं जिला परिषद के 20 पदो के विरुद्ध 158 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना के प्रखंडवार राउंड एवं टेबल की संख्या *तीसरा चरण* चुरचू 8 राउंड 14 टेबल, डाडी 12 राउंड 14 टेबल, विष्णुगढ़ 16 राउंड 20 टेबल, टाटीझरिया 7 राउंड 14 टेबल, दारू 8 राउंड 14 टेबल, इचाक 12 राउंड 20 टेबल। *चतुर्थ चरण* बड़कागांव 14 राउंड 20 टेबल, केरेडारी 10 राउंड 20 टेबल, सदर 11 राउंड 20 टेबल, कटकमदाग 10 राउंड 14 टेबल, कटकमसांडी 11 राउंड 20 टेबल में होगी मतगणना। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता राकेश रौशन, जिला परिवहन पदाधिकारी विनोद कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *