हज़ारीबाग :- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के साथ बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीसी एवं एसपी ने सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इचाक,दारू,टाटीझरिया,विष्णुगढ़, डाडी,चुरचू,कटकमसांडी,कटकमदाग,हजारीबाग,केरेडारी एवं बड़कागांव प्रखंड के लिए बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं, पदाधिकारियों, मतदान अभिकर्ता के लिए आने जाने हेतु चिन्हित रास्ते, महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरें सहित मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। गौरतलब है कि तृतीय व चतुर्थ चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। ग्राम पंचायत सदस्य के 2030 पदो के विरुद्ध 3268 प्रत्याशी,पंचायत समिति सदस्य के 204 पदो के विरुद्ध 794 प्रत्याशी, मुखिया के 170 पदो के विरुद्ध 1214 प्रत्याशी एवं जिला परिषद के 20 पदो के विरुद्ध 158 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना के प्रखंडवार राउंड एवं टेबल की संख्या *तीसरा चरण* चुरचू 8 राउंड 14 टेबल, डाडी 12 राउंड 14 टेबल, विष्णुगढ़ 16 राउंड 20 टेबल, टाटीझरिया 7 राउंड 14 टेबल, दारू 8 राउंड 14 टेबल, इचाक 12 राउंड 20 टेबल। *चतुर्थ चरण* बड़कागांव 14 राउंड 20 टेबल, केरेडारी 10 राउंड 20 टेबल, सदर 11 राउंड 20 टेबल, कटकमदाग 10 राउंड 14 टेबल, कटकमसांडी 11 राउंड 20 टेबल में होगी मतगणना। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता राकेश रौशन, जिला परिवहन पदाधिकारी विनोद कुमार,जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Posts
मोदी और नड्डा के आह्वान पर जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे हैं पार्टी के कार्यकर्ता : दीपक प्रकाश
रांची। रांची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कोरोना संकट के बीच पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और…
हज़ारीबाग में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया
हजारीबाग : हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान मे गांधी मैदान मे केन्द्र सरकार के द्वारा जबरन तीन काला कानून…
पारा चिकित्साकर्मी गए हड़ताल पर
हजारीबाग के अनुबंध पारा चिकित्साकर्मी संघ हड़ताल पर चले गए हैं। आज सभी पारा चिकित्सा कर्मी एक दिवसीय हड़ताल पर…