तेज बारिश के बाद भैरवी और दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ा, संगम स्थल पर पानी के तेज बहाव में 30 से ज्यादा दुकानें बही लॉकडाउन के चलते छिन्नमस्तिका मंदिर के इलाके में बही दुकानें थी खाली, नहीं हुई जान-माल की ज्यादा क्षति रामगढ़ :पिछले 24 घंटे से रुक रुककर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को सिद्धपीठ रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र की भैरवी नदी और दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बारिश ने इलाके के नदी-नालों को भर दिया है। भैरवी के उफान से नदी के किनारे की 30 से ज्यादा दुकानें जलमग्न हो गई हैं।लॉकडाउन के कारण रजरप्पा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद है जिसके कारण दुकानें भी बंद है। नदी के किनारे के दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान भी खाली करा दिया था जिसके कारण किसी प्रकार की जानमाल की क्षति की खबर नहीं है। भैरवी की धार मुख्य मंदिर की सीढ़ी से कुछ ही दूरी पर बह रही है। बारिश के कारण कोयलांचल के अन्य नदियों का भी जलस्तर बढ़ गई है। खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है। छिलका पुल से ऊपर बह रहा है पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी इस साल बारिश में पहली बार भैरवी नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद यहां बाढ़ सा नजारा है। इसके कारण यहां बने छिलका पुल से ऊपर पानी बह रहा है। कई दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन खुलने के बाद दोबारा से दुकानें दुरुस्त करनी होगी। इससे उन्हें दोहरी मार झेलना पड़ेगी। लंबे समय से दुकानें बंद रहने के कारण घर चलाना मुश्किल था। अब बाढ़ में दोबारा दुकानों की मरम्मत करानी होगी। मायल बाजार में जलजमाव, लोग परेशान इधर, चितरपुर मायल बाजार में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। जिसके कारण लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी सुमित पटवा ने बताया कि पानी निकासी के लिए मोहल्ले में नाली नहीं है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी फरियाद संबंधित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Related Posts
हज़ारीबाग़ डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के आवास तक पंहुचा कोरोना
हज़ारीबाग़ डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के आवास तक कोरोना पहुंच गया है। उनके चचेरे भाई का रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आया…
कालाद्वार गांव में बांटी गई राशन सामग्री
इचाक। बरका खुर्द के काला द्वार गांव में गरीब असहाय दर्जनों लोगों को राशन मिला। राशन वितरण भाजपा युवा नेता…
विधायक ने किया “मुख्यमंत्री आहार पैकेट” वितरण का शुभारंभ
चौपारण : विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के द्वारा लॉक डाउन के दौरान बाहर से घर लौटे…