हज़ारीबाग, 17 अक्टूबर :- पावन पर्व दुर्गा पूजा व नवरात्रि को देखते हुए हजारीबाग की ख्याति प्राप्त झील में तैराकी संघ एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के तत्वावधान मे दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। लोगों ने झील परिसर के साथ-साथ वहां के कई घाटों की सफाई की। इस कार्य में तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह, कोच मनु कुमार राणा, गौरव कुमार, भास्कर करण, दानिश खान, सागर कुमार सिंह, रोहित सिन्हा, राहुल कुमार, ऋषि कुमार, हर्षित कुमार, सत्यम कुमार, चंदन कुमार चौबे, आर्टिस्ट टिंकू कुमार, पूजा कुमारी, मनीषा पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, समाजसेवी राकेश गुप्ता, रितेश कुमार खण्डेलवाल, झील सफाई पर्यावरण समिति के अरुण कुमार वर्मा, त्रिवेणी राणा, प्रमोद कुमार, शैलेश चंद्रवंशी, मेहूल खण्डेलवाल, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव, अभिनेत्री मॉडल रिचा कालरा, अजीत कालरा, केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सनराइज ग्रुप के सदस्य, झील सफाई,पर्यावरण समिति एवं अन्य आम समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर सफाई सामग्री नीरज भंडारी, विनोद झुनझुनवाला, मोहित कुमार गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराया गया । हजारीबाग के झील प्रेमीयो ने कहा कि पहले प्रतिदिन नगर निगम की ओर से सफाई मित्र आते थे और घाटों की सफाई होती थी। वह काफी दिनों से बंद हो गया है। तैराकी संघ के प्रहलाद सिंह एवं झील प्रेमियों ने नगर निगम से पुन: झील की नियमित सफाई को चालू करने की मांग की, ताकि लोग स्वच्छ वातावरण में सैर और व्यायाम कर सकें। आम जनता से झील साफ रखने में मदद करने की अपील भी की गई।
Related Posts
चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति की नियुक्ति
राज्यपाल और कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति मुकुल नारायण देव विनोबा भावे विवि ,सोना झरिया मिंज सिधो कान्हो विवि…
नई उत्पाद नीति के क्रियान्वयन के कारण आज खुदरा उत्पाद की दुकानें रहेगी बंद
हज़ारीबाग :- “झारखंड उत्पाद(झारखंड राज्य विवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन) नियमावली, 2022” में वर्णित…
युवक का शव लेकर परिजनों समेत ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव
हजारीबाग :- बरकट्ठा थाना क्षेत्र के घसकोडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना 25…