सदर विधायक सहित अन्य ने उपस्थित होकर जांबाज रक्तदाताओं का किया हौसला आफ़जाई, शिविर में कुल 20 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों की जिंदगी बचाने में रक्त की है अति आवश्यकता- मनीष जायसवाल ————– कोरोना आपदा काल के बीच जरूरतमंद थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के सहायतार्थ स्वयंसेवी संस्था दिशा साईं फाउंडेशन ने स्थानीय रेडक्रास भवन, हजारीबाग परिसर में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का विधिवत् उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस के सचिव तनवीर सिंह, पूर्व सचिव सह समाजसेवी नीरज कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व यहां पहुंचने पर विधायक जायसवाल का दिशा साईं फाउंडेशन के प्रमुख कुमार गौरव और रेड क्रॉस के सचिव सरदार तनवीर सिंह एवं पूर्व सचिव नीरज कुमार ने बुके भेंटकर स्वागत किया। शिविर में कुल 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर के शुरुआत में संस्था प्रमुख कुमार गौरव में रक्तदान की। जिसके बाद राजीव सिंह, आस्तिक कुमार महतो, वरुण चंद्रा, विशाल कुमार, पंकज कुमार सिंह, विपिन सिंह, सुमित गौतम, प्रवीण कुमार मेहता, अभिषेक कुमार सहित अन्य रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। सदर विधायक ने इन जांबाज रक्तदाताओं का हौसला आफ़जाई किया और इस पुनीत कार्य हेतु उनके इस कार्य की प्रशंसा की । मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग, चतरा कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह जिला के करीब 170 थैलेसीमिया पीड़ित अपने शरीर में खून की कमी की पूर्ति हेतु हजारीबाग स्थित रेड क्रॉस ब्लड बैंक पर निर्भर रहते हैं। थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को जिंदगी बचाने में जितना भोजन आवश्यक है उतना ही रक्त चढ़ाना भी आवश्यक होता है। ऐसे जरूरतमंद मरीजों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान उनकी जीवन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग सहित आसपास के जिलों में रक्तदान के प्रति लोग सक्रिय हैं। यहां विशेषकर युवा वर्ग जोश और जुनून के साथ इस मानवीय और पुण्य कार्य के प्रति सदैव सक्रिय दिखते हैं। विधायक ने यह भी कहा कि रक्तदान को लेकर अब भी लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान की एक स्वास्थ्य परंपरा है और रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। थैलेसीमिया जैसी असाध्य बीमारी से ग्रसित जरूरतमंद मरीजों के लिए आपके द्वारा किया गया रक्तदान उनकी जिंदगी का उम्मीद होता है। विधायक ने समाज से अपील करते ऐसे लोगों की जीवन रक्षा के लिए स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आगे आने का आग्रह किया। दिशा साईं फाउंडेशन की प्रमुख कुमार गौरव ने कहा कि सेवा ही कर्म हमारे संस्था का प्रमुख उद्देश्य है और भविष्य में भी रहेगा। रेड क्रॉस के सचिव सरदार तनवीर सिंह और पूर्व सचिव नीरज कुमार ने दिशा साईं फाउंडेशन के इस प्रयास को सलाम किया और विधायक से रेड क्रॉस भवन के रंग- रोगन कराने का आग्रह किया। विधायक श्री जायसवाल ने उन्होंने आश्वस्त किया कि मार्च के बाद यह कार्य कराया जाएगा। मौक़े पर विशेषरूप रेड क्रॉस के उप सचिव आशीष निधि, कार्यकारणी सदस्य निर्मला जैन, कार्यालय सहायक सनत कुमार सिन्हा, सहायक पवन कुमार, लैब टेक्नीशियन मोकिम अख्तर, अमलेश कुमार, सिस्टर पूनम कुजूर, कार्यालय कर्मी संतोष कुमार, मनोज कुमार, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, राजीव सिंह, संतोष सिंह, जैप सेवन के प्रक्षेत्रीय महामंत्री रंजन सिंह, भाजपा नेता संजय शरण, रामचंद्र यादव, शिवपाल यादव, मनमीत अकेला, सुमित वर्मा, शिक्षक शिवप्रकाश सिन्हा, रितेश खंडेलवाल, शैलेश चंद्रवंशी, अतिशय जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related Posts
अन्नदा हाई स्कूल के एनसीसी कैडेट को मिला बेस्ट कैडेट का सम्मान
हजारीबाग :12 अक्टूबर : स्थानीय अन्नदा हाई स्कूल के जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट मुकुल कुमार मुन्ना को बेस्ट एनसीसी…
20 फरवरी को हज़ारीबाग में ट्रैक्टर रैली, कांग्रेस के द्वारा किसानों के समर्थन में निकाली जाएगी
झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन आज हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया वार्ता के…
हज़ारीबाग प्रेस क्लब ने चाणक्य आईएएस एकेडमी से किया अनुबंध, प्रेस क्लब के सदस्य के संबंधी को कम शुल्क में मिलेगी कोचिंग
हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब ने पत्रकार हित मे एक और कदम बढ़ाते हुए देश के नामचीन कोचिंग संस्थान चाणक्या आईएएस अकेडमी…