प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशलक्षण महापर्व का शुभ अवसर पर जैन युवा परिषद, हज़ारीबाग अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत, हज़ारीबाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कोविड- 19 के सरकारी मापदंडों का पालन करते हुए ऑनलाइन,जूम आदि के द्वारा किया गया। इस बार सारे कार्यक्रम हिम्मतवाला- सीजन 6 के अंतर्गत हुए।जिसमे ज्ञान सुरभि-2020,रंगों की दुनिया(पेंटिंग)सीजन -7,कवि सम्मेलन सीजन 4,सुर संगम(भजन प्रतियोगिता),भाषण प्रतियोगिता, रंगोली,फैंसी ड्रेस, वीडियो मेकिंग, ट्रेजर हंट,अक्षय निधि(धार्मिक तंबोला)आदि कार्यक्रम हुए।सबसे बड़ी विशेषता इस बार यह रही कि हज़ारीबाग ही नही वरन झारखंड के साथ ही देश – विदेश के प्रतिभागियों में इन कार्यक्रमों में भाग ले अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रमों के संयोजन में विनीत जैन (लकी),मंजू छाबड़ा, संकेत चौधरी,एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी सिद्धार्थ जैन अजमेरा का विशेष योगदान रहा। मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया ने बताया कि दसों दिन में हर कार्यक्रम हेतु सैकड़ों प्रविष्टियां आयी तथा मात्र नृत्य प्रतियोगिता हेतु देश के विभिन्न शहरों से 150 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं की सूची प्रकार है:- रंगों की दुनिया सीजन -7 ग्रुप 1 A- काशवी प्रथम,अर्णव,नक्ष,आर्या द्वितीय, आदिश व आरव तृतीय, ग्रुप 1 बी- चाहत प्रथम, वर्णिका व तीर्थ द्वितीय एवं सौर्या व जिताशा तृतीय,ग्रुप 2:- अतिशय, नयन(सूरत)फर्स्ट,अनिमेष व सिद्धि सेकंड,लब्धि,श्रुति व तृषा थर्ड तथा ग्रुप 3 में श्रीमती खुशबू सेठी एवं कशिश पाटनी प्रथम आये। फैंसी ड्रेस में ग्रुप 1 A में काशवी फर्स्ट,प्रवीर( अहमदाबाद) सेकंड एवं नितारा( जयपुर) थर्ड,ग्रुप 2 में ऋद्धिश फर्स्ट,आसिता व काशवी सेकंड व आरवी ( ग्वालियर) एवं नीरवी ( जयपुर) थर्ड,तथा ग्रुप 2 में आरवी एवं जिनिशा प्रथम,लब्धि,तुभ्यम द्वितीय, शालिनी,याशिका तृतीय आयी। रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 1 में काशवी फर्स्ट,जिनिशा सेकंड,अर्णव थर्ड,ग्रुप 2 में सृष्टि प्रथम,टिशा द्वितीय, दिशा एवं यश थर्ड,तथा ग्रुप 3 में श्रीमती सुधा अजमेरा फर्स्ट,श्रीमती सिल्की विनायका सेकंड एवं श्रीमती रुचि विनायका व श्रीमती कीर्ति लुहाडिया थर्ड आयी। कवि सम्मेलन में ग्रुप 1 में वंशिका( पुणे) प्रथम,काशवी द्वितीय, दक्षा एवं टिशा तृतीय, ग्रुप 2 में कर्तव्य एवं श्रुति प्रथम,लक्ष्य व वर्धा द्वितीय एवं इशानवी व डिलांश तृतीय,ग्रुप 3 में श्रीमती शोभना काला व श्रीमती संध्या लुहाडिया प्रथम व विशेष पुरस्कार श्रीमती सरोज पाटनी, श्रीमती संगीता जैन व अर्णव को मिला।सुरसंगम में ग्रुप 1 में चाहत फर्स्ट,तनिष्का सेकंड,मन्नत व जिनिशा थर्ड,ग्रुप 2 में चहल एवं उदित ( रांची) प्रथम,लब्धि,श्रुति सेकंड, भाव्या, शालिनी व उन्नति थर्ड,ग्रुप 3 में श्रीमती अनुश्री (उदयपुर) एवं ईशा प्रथम,श्रीमती अंजली बड़जात्या एवं दीपाली पाटोदी द्वितीय, एवं श्रीमती सुधा अजमेरा व श्रीमती सोनम अजमेरा तृतीय आयी। ट्रेजर हंट में श्रीमती टिशू पंड्या प्रथम,श्रीमती सोना विनायका द्वितीय व श्रीमती माया विनायका तृतीय आयी। वीडियो मेकिंग में श्रीमती दीपिका पाटनी फर्स्ट,पालक सेठी सेकंड,श्री श्रेयांश जी ( जसपुर) थर्ड आये। अक्षय निधि ( धार्मिक तंबोला ) में अतुल जैन दिल्ली,मीतू जैन पुरलिया, रीता लुहाडिया,आकर्ष पाटोदी, शिल्पी छाबड़ा,रेणु जी आदि विजेता हुए। नृत्य प्रतियोगिता( सोलो) में ग्रुप 1 में काशवी फर्स्ट,टिशा सेकंड, आकृति व लब्धि थर्ड,ग्रुप 2 में श्रुति व याशिका प्रथम,लब्धि(चेरी) द्वितीय व भाविका तृतीय, ग्रुप 3 में साक्षी( भिलाई) प्रथम,शिल्पा कासलीवाल(महिजाम) व विधि लुहाडिया सेकंड,श्रीमती रेखा बड़जात्या एवं अंशिका जैन ( लखनऊ) थर्ड,साथ ही duet में ग्रुप 1 में कशिश व टिशा फर्स्ट,एषणा व खूबी ( जसपुर) सेकंड,सिद्धि व तनिष्का थर्ड ग्रुप 2 में सोनम अजमेरा व श्रुति अजमेरा फर्स्ट,श्रीमती आकांक्षा पंड्या व रिद्धि जैन ( गया) सेकंड एवं रीता लुहाड़िया व कोमल छाबड़ा थर्ड आये। कार्यक्रम के संयोजकों व समाज के पदाधिकारीगण ने सभी विजेताओं व प्रतियोगियो को शुभकामनाएं दी। युवा परिषद के अध्यक्ष अमर विनायका व सचिव राजेश सेठी ने बताया कि कोविड -19 महामारी के प्रकोप के खत्म होने के उपरांत भव्य समारोह का आयोजन कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
Related Posts
प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित किया गया पंचायत समिति की मासिक बैठक
प्रखंड मुख्यालय दारू में पंचायत समिति की मासिक बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख ललीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया…
जरूरतमंद लोगों के आशा और विश्वास का केंद्र बनकर उभरा है सदर विधायक कार्यालय
हजारीबाग :- हजारीबाग में सिद्दत से जनसेवा और चहुंमुखी विकास के प्रतीक बन चुके हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा…
हज़ारीबाग-अब यूरिया पर डीबीटी के माध्यम से मिलेगा सब्सिडी
*■ किसानों द्वारा उर्वरक की खरीदी पर डीबीटी के माध्यम से मिलेगी सब्सिडी* ====================== *■पीओएस मशीन के माध्यम से खाद…