दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन आज उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया गया

दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन आज उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया गया।प्रातः दोनों मंदिरों में अभिषेक, शांतिधारा, पूजा,पाठ हुआ। कोरोना महामारी व संक्रमण को देखते हुए भक्तगण अपने घर में ही पूजा, आराधना, प्रभु भक्ति, पाठ का कार्यक्रम किया।उत्तम आर्जव धर्म पर प्रकाश डालते हुए पंडित दीपक जी शास्त्री ने अपने मंगल प्रवचन में फेसबुक लाइव के द्वारा भक्तगण को संबोधित करते हुए कहा कि आर्जव धर्म हमारे लिए सरल होने की शिक्षा देता है। आचरण के दोहरे चरित्र से व्यक्ति की विश्वसनीयता खंडित हो रही है।प्रमाणिक वही है जिसके हृदय में सरलता,आचरण में समानता,मन में सत्य निष्ठा है। सरलता व सत्य निष्ठा के अभाव में हृदय में धर्म नहीं पलता।जिसके कारण व्यक्ति कई समस्याओं से जीवन भर घिरा रहता है, लेकिन समाधान खोजे नहीं मिलता। पंडित जी ने कहा कि मायाचार आस्तीन के सांप के समान होता है। अभिमान की पुष्टि वह लोक जरूरतों की पूर्ति के लिए मानव मायाचार व धोखाधड़ी का सहारा लेता है। लेकिन आज नहीं तो कल भेद खुल ही जाता है,जैसे रुई में लिपटा हुआ आग।पंडित जी ने कहा कि हर काम को हृदय से करना चाहिए। ऊपरी मिथ्याचार से बचना चाहिए,ऐसा करने वाला खुद को ही धोखा देता है।अंत में पंडित जी ने सभी को सरल बनो का संदेश दीया,पंडित जी ने कहा कि हर काम शुद्ध हृदय से करें,जो काम शुद्ध हृदय से किया जाता है वह देखने में भले ही छोटा हो पर उसका फल बहुत बड़ा होता है। हमें मिथ्याचार से बचना चाहिए।संध्या में आरती का कार्यक्रम हुआ।जैन व परिषद के द्वारा ज्ञान सुरभि का दूसरे दिन का ड्रॉ निकाला गया,जिसमें प्रथम स्थान रजनी लुहाडिया,द्वितीय उषा विनायक, तृतीय ईशा अजमेरा,चतुर्थ दीपिका पाटनी व चंद्रकला गंगवाल को पारितोषिक किया गया। जैन युवा परिषद के सिद्धू अजमेरा व अरिहंत बड़जात्या ने बताया कि कवि सम्मेलन के विजेता की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी। युवा परिषद केअध्यक्ष अमर विनायका व सचिव राजेश सेठी ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कल सुर संगम भजन प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें भी सभी प्रतियोगी तैयारी कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी विजय लुहाडीया ने बताया कि कल पंडित दीपक जी का मंगल प्रवचन उत्तम शौच धर्म पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *