दुमका और बेरमो उपचुनाव में मिली जीत के खुशी में जेएमएम और कांग्रेस ने निकाली विजयी जुलूस

हज़ारीबाग :- दुमका एवं बेरमो विधानसभा उपचुनाव में यूपीए गठबंधन के प्रचंड जीत मिलने की खुशी में हजारीबाग झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस के लोगों ने सम्मिलित रूप से हजारीबाग स्टेडियम से विजयी जुलूस निकाला। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करते हुए लोगों ने बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद झंडा चौक पहुंच कर झामुमो एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी का इजहार किया । कार्यक्रम में झामुमो के जिलाध्यक्ष शंभू यादव, पूर्व झामुमो सदर विधानसभा प्रत्याशी सह केंद्रीय सदस्य संजय गुप्ता, केंद्रीय सदस्य मो इज़हार, कोषाध्यक्ष नईम राही, नंदू प्रसाद राज, किशोर प्रसाद निसार अहमद, रुचि कुजुर, मनोहर राम, चंदन सिंह, खलील अंसारी, सरजू मेहता, इस्तेखार अहमद के अलावा सैकड़ों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, विनोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश यादव एवं अन्य कई कांग्रेसी नेता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *