हज़ारीबाग :- दृष्टि बाधित लड़कियों की आत्म रक्षा के लिए साईटसवेर्स, जेएसएलपीएस एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन होटल कैनरी इन हजारीबाग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साईटसेवर्स के वरिष्ट कार्यक्रम पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार की अगुवाई में हजारीबाग जिले के दृष्टि बाधित लड़कियों के आत्मरक्षा की ट्रेनिंग का सुभारंभ किया गया।। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखो ने बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही जेएसएलपीए की डीपीएम शांति मारडी ने उन्हें आगे बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में आगे आने तथा उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आत्मरक्षा की ट्रेनिंग सभी महिलाओं एवम लड़कियों को काफी जरूरी है। जीतेन्द्र कुमार, वरिष्ट कार्यक्रम अधिकारी साईटसेवर्स झारखण्ड ने साईटसेवर्स द्वारा संचालित समावेशी शिक्षा, सामाजिक समावेश कार्यक्रम, एवम आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से बताएं और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 20 दृष्टिबाधित लड़कियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में स्टेट कंसल्टेंट असित कुमार बेहरा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया, कार्यकर्म में सभी बच्चियों के अभिवाक सहित साइट सेवर्स के सामाजिक सुरक्षा सुविधाकर्ता दीपक कुमार शर्मा उपस्थित थे।
Related Posts
आउसोर्सिंग के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त नरेश प्रसाद सिन्हा अब नहीं रहें
इनके आकस्मिक निधन पर सदर विधायक ने जताया गहरा शोक, कहा संघर्ष की उपज थे नरेश प्रसाद सिन्हा ——— हजारीबाग…
उपायुक्त के जनता दरबार में डीसी ने की विभिन्न मामलों पर सुनवाई,दिया ऑन द स्पॉट समाधान का निर्देश
उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन मंगलवार को उपायुक्त वेश्म में किया गया। इस…
राजद के जिलाध्यक्ष संजर मलिक ने कार्यकर्ताओं संग मनाया पार्टी का 24वां स्थापना दिवस
….गरीब-गुरबों को हक दिलाने के लिए जंग जारी रखने का किया एलान … हजारीबाग:- राष्ट्रीय जनता दल के हजारीबाग जिलाध्यक्ष…