दैहर में मिला प्राचीन अवशेष,पुरातत्व विभाग से खुदाई की मांग

हजारीबाग के चौपारंण प्रखण्ड के ग्राम दैहर स्थित कमला माता मंदिर के प्रांगण में प्राचीन अवशेष मिला है स्थानीय लोगों ने मंदिर के प्राचीन इतिहास के बारे में बताया कि 1950 ई में ये इलाका खण्डर हुआ करता था तब उस समय के तत्कालीन मुखिया ने ग्रामीणों के सहयोग से यहां खुदाई करवाईं थी जिसमें दो कूप मिले थे उस कूप से सैकड़ों मिली थी।खंडित मूर्तियों को बाहर रख दिया गया जबकि अच्छी मुर्तियों जो मंदिर में विराजमान कर दिया गया।तब से लेकर पुरे ग्रामीणों के लिए एक यह मंदिर आस्था की केंद्र बना हुआ है कोई भी शुभकार्य में जाने से पहले यहां लोग नतमस्तक होते हैं ।ग्रामीणों को यह भी कहना है कि पुरातात्विक विभाग के लोग यहाँ बहुत बार आऐ लेकिन इसे कभी बौद्धकाल तो कभी इसे छठीं शताब्दी से जोड देते हैं अभी तक इस प्राचीन अवशेष के बारे में पूर्ण जानकारी अनुपलब्ध है। लोग मानते है कि प्राचीन काल में यहाँ मंदिर होगा या फिर बौद्ध स्थल जो तोड़ के इसे कुप में डाल दिया गया हो।ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाते हुए इसे पुनः पुरातात्विक विभाग के द्वारा आस पास के क्षेत्र को खनन एवं गहन जांच पडताल की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *