कोविड-19 पर नियंत्रण करना प्रमुख चुनौती व इससे निबटना मेरी प्राथमिकता:उपायुक्त कुमार आनंद ने शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त हज़ारीबाग के रूप में विधिवत प्रभार लिया| आदित्य कुमार आनंद 2013 बैच के आईएएस है| वें हज़ारीबाग़ जिले के 90वें उपायुक्त बनें| इस दौरान निवर्तमान उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने पुष्पगुछ देकर नए उपायुक्त का स्वागत किया| साथ ही डॉ सिंह ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर नवपदस्थापित उपायुक्त को अपना प्रभार सौपा| पदभार ग्रहण के बाद उपायुक्त ने उपस्थित मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की फिलहाल कोविंड पर नियंत्रण व इससे निबटने के उपाय उनकी प्राथमिकताओं में है, साथ ही जिले के अन्य प्राथमिकताओं के बारे में अधिकारिओ के साथ बैठक कर फ़ीडबैक लेने के उपरांत तय की जाएगी| उन्होंने कहा की मीडिया और जनता के बीच संवाद जारी रहेगी तथा जिलेवासियों की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश हज़ारीबाग़ उपायुक्त के रूप में करूंगा| इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अपील की और कहा की कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए सामाजिक दुरी के सिद्धांतो का पालन करने तथा स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गाईडलाइनो का अनुपालन करते हुए सुरक्षित रहने की बात कही|
Related Posts
करंट लगने से महिला की मौत
हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड के पचड़ा निवासी स्व० बूटक साव की पत्नी रुकनी देवी की मौत बिजली के तार…
खतरे की घंटी…..पूना से लौटे युवक की मौत
पुणे से विष्णुगढ के कुसुम्भा गांव लौटे एक 32 बर्षीय युवक की मौत मंगलवार की रात हो गई वह मुंबई…
आजीवन सजा काट रहे 39 कैदियों को रिहा किए जाने की स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड में झारखंड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 31वीं बैठक सम्पन्न हुई।…