हजारीबाग :- नगर निगम क्षेत्र से 02 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर ओकनी और बड़ी बाजार मुहल्ला क्षेत्र के चौहद्दी को सील करने का निर्देश दिया। ओकनी के उत्तर में कटकमसांडी रोड,दक्षिण से पैगोडा चौक ओकनी रोड,पूर्वी क्षेत्र के मेन रोड तथा पश्चिम के लोहसिंघना रोड को अगले आदेश तक सील कर दिया गया। बड़ी बाज़ार मोहल्ला के बड़ी मोहल्ला के चौहदी उत्तरी छोर सरदार चौक, दक्षिण छोर बंशीलाल चौक, पूर्वी छोर बड़ी बाज़ार, पश्चिमी छोर ग्वाल टोली तक का इलाका चिन्हित किया गया है। इंसिडेंट कमांडर एवं संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी की टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने एवं कोविड-19 संक्रमण के सामान्य लक्षण का घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है। इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी को क्षेत्र के शत प्रतिशत लोगों को आरोग्य सेतु एप से आच्छादित करने को कहा गया है। आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाएं बहाल रहे इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अनिवार्य सेवा प्रदाता दुकानदारों तथा दवा दुकान, थोक किराना दुकान सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। जरूरी सामग्री को यथासंभव डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति घरों तक करने के लिए निर्देशित किया गया है। _आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 06546-265233, 06546-1950, 6201413597 पर संपर्क किया जा सकता है।
Related Posts
आरोग्यम हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ ने 745 ग्राम की प्रीमेच्योर शिशु की बचाई जान
आयुष्मान भारत योजना से इलाज़ कर एक माह में बढ़ाया डेढ़ किलो वज़न ________ एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हजारीबाग के…
वेल्स क्रिकेट मैदान में राज देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ए- डिवीजन का उद्घाटन
एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक और सदर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर किया टूर्नामेंट का आगाज…
तेल मूल्य वृद्धि के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका
हजारीबाग :- केंद्रीय कमिटी के निर्देशा अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में आज केंद्र सरकार का पुतला…