कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर नगर निगम का कोलघट्टी क्षेत्र की चौहद्दी को सील करने का निर्देश दिया। कोलघट्टी इलाके की चौहदी उत्तर में इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, दक्षिण में सिस्टर निवेदिता स्कूल, पूरब में त्रिमूर्ति चौक(झील रोड़), पछिम में वन विभाग अधिकारी आवास तक का इलाका कंटेन्मेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही सम्बंधित इलाके को अगले आदेश तक सील कर दिया गया। इंसिडेंट कमांडर एवं संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी की टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने एवं कोविड-19 संक्रमण के सामान्य लक्षण का घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है। इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी को क्षेत्र के शत प्रतिशत लोगों को आरोग्य सेतु एप से आच्छादित करने को कहा गया है। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाएं बहाल रहे इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अनिवार्य सेवा प्रदाता दुकानदारों तथा दवा दुकान, थोक किराना दुकान सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। जरूरी सामग्री को यथासंभव डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति घरों तक करने के लिए निर्देशित किया गया है। आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 06546-265233, 06546-1950, 6201413597 पर संपर्क किया जा सकता है।
Related Posts
युवा रौनियार वैश्य समिति ने किया बैठक
आज युवा रौनियार वैश्य समिति की एक बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रौनियार धर्मशाला निर्माण स्थल पर युवा…
हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के छात्रों को 10 दिन से नही मिल रहा बिजली पानी, बाल्टी लेकर पंहुचे प्राचार्य के पास पानी मांगने
हज़ारजबग :- हज़ारीबाग़ की जान कही जाने वाली शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले दस दिनों से बिजली पानी…
चाणक्य आईएएस एकेडमी में हाउ टू क्रैक जेपीएससी पर नि: शुल्क सेमिनार 13 नवंबर को
हजारीबाग :- किसी भी क्षेत्र में कामयाबी के लिए सही दिशा में नियमित परिश्रम जितना आवश्यक है, उतना ही आवश्यक…