हज़ारीबाग: नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने नगर निगम क्षेत्र के चयनित जनप्रतिनिधियों- मेयर, उप-मेयर तथा वार्ड काउंसलरों के साथ शुक्रवार को सूचना भवन सभागार में बैठक की। हज़ारीबाग में पदस्थापन के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित पहली बैठक में नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने कहा नगर निगम की बेहतर छवि एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ आंतरिक संसाधन बढ़ाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा वार्डों में नागरिकों की कई तरह की समस्याएं हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन को आप लोगों से कई अपेक्षाएं हैं। लोगों की सोच, परिकल्पना एवं नागरिक समस्याओं को समाधान करने एवं योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए अब से प्रत्येक माह बोर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा पिछली बैठकों में पारित निर्णय का अनुपालन कराने का प्रयास भी किया जाएगा। नगर वासियों की अपेक्षाओं को पूर्ण करने एवं निगम की छवि सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों को नगर प्रशासन के साथ बेहतर समाज एवं समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता बताई। साथ ही कहा नगर निगम के भवन के लिए नया स्थल का चयन, डंपिंग यार्ड में वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, राजस्व संग्रहण के लिए घर-घर सर्वे करना, सड़क, बिजली, पानी,लोगों के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर रोशनी तिर्की ने कहा प्रत्येक माह बोर्ड की बैठक कराने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है। राजस्व संग्रह बढ़ाने के साथ-साथ नागरिक सुविधा बढ़ाने में मिलजुल कर प्रयास किया जाएगा। आबादी व क्षेत्रफल के अनुपात में सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था किया जाएगा। निगम आयुक्त को नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उप-महापौर राजकुमार लाल ने कहा पूर्व की बैठकों में हुए निर्णय के आलोक में निर्णयों का समयबद्ध अनुपालन की व्यवस्था सहित जिम्मेवारी सुनिश्चित किया जाए, ताकि परिणाम को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने भी नगर आयुक्त को सकारात्मक सहयोग व भूमिका देने का बात वार्ड काउंसलर की ओर से दिया। मौके पर वार्ड काउंसलर की ओर से नगर आयुक्त को वार्डों में साफ-सफाई, बिजली-पानी, जल जमाव, जल निकासी, वार्डों में घरों का सर्वे न होने, होल्डिंग नंबर की पहचान नहीं होने, सड़कों गली नालियों पर अतिक्रमण, निर्माण सामग्रियों का सड़कों पर जमा रहने आदि समस्याओं के बारे में अवगत कराया। नगर आयुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया आने वाले कुछ दिनों में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यप्रणाली में सुधार सहित सबके सहयोग व समन्वय से समस्याओं को समाधान करने का प्रयास रहेगा। व्यवस्था व कार्यसंस्कृति को ढर्रे पर लाना पहली चुनौती है।
Related Posts
हजारीबाग नगर निगम द्वारा टेलीकॉम लाभुको को प्रशिक्षण दिया गया
नगर आयुक्त नगर निगम हजारीबाग के आदेशानुसार आज दिनांक 09/03/2021 को नगर निगम हजारीबाग संचालित योजना DAY NULM कौशल विकास…
अनुबंध चिकित्साकर्मियों का सांकेतिक हड़ताल
इचाक। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक में मंगलवार को अनुबंध चिकित्सा कर्मियों का सांकेतिक हड़ताल रहा। इस दौरान चिकित्सा कर्मियों ने…
विभावि में एनएससी को इलेक्टिव विषय में शामिल किया जाएगा : कुलपति
एनसीसी निदेशालय के एडीजी ने हजारीबाग ग्रुप हेड क्वार्टर में किया वार्षिक प्रशासनिक कार्यक्रम का निरीक्षण एडीजी को दी गई…