नगर निगम क्षेत्र के मिशन रोड व कटकमसांडी के पेलावल गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

नगर निगम क्षेत्र के मिशन रोड व कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के पेलावल ग्राम में आज़ाद बस्ती का रोड नम्बर 2 मोहल्ला कंटेनमेंट जोन घोषित हजारीबाग :- कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर नगर निगम का मिशन रोड व पेलावल ग्राम (कटकमसांडी) का आज़ाद बस्ती रोड संख्या-2 क्षेत्र के चौहद्दी को सील करने का निर्देश दिया। मिशन रोड इलाके की चौहदी उत्तर में ग्वाल टोली चौक, ज़िला परिषद बस स्टैंड, दक्षिण में विवेकानंद स्कूल, सिमरा गेस्ट हाऊस चौक, पूरब में मिशन स्कूल रोड, पश्चिम में इमली कोठी चौक तक, जबकि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के पेलावल में आज़ाद बस्ती का गली नंबर-2 की चौहदी में उत्तर में मो अलाउद्दीन का घर, दक्षिण में कमरान का घर, पूरब में आज़ाद नगर का रोड नम्बर-2 मो सरफराज का घर, पश्चिम में आफाक के घर तक का इलाका कंटेन्मेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है। साथ ही सम्बंधित इलाके को अगले आदेश तक सील कर दिया गया। इंसिडेंट कमांडर एवं संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी की टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने एवं कोविड-19 संक्रमण के सामान्य लक्षण का घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है। इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी को क्षेत्र के शत प्रतिशत लोगों को आरोग्य सेतु एप से आच्छादित करने को कहा गया है। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाएं बहाल रहे इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अनिवार्य सेवा प्रदाता दुकानदारों तथा दवा दुकान, थोक किराना दुकान सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। जरूरी सामग्री को यथासंभव डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति घरों तक करने के लिए निर्देशित किया गया है। आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 06546-265233, 06546-1950, 6201413597 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *