…….लंबी बीमारी के बाद 70 वर्प की अवस्था में गोला स्थित अपने आवास पर हुआ निधन …..गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत सैकड़ों लोगों ने जताया शोक ….. मनोज मिश्र ….. गोला। गोला निवासी सुवर्ण वनिक समाज गोला के पूर्व अध्यक्ष सह दस्तावेज नवीस संघ के पूर्व अध्यक्ष अजीत चंद्र पोद्दार (70 ) का निधन लंबी बीमारी के बाद रविवार को उनके आवास पर हो गया। उनका भरा-पूरा परिवार है। अजीत पोद्दार अपने कार्यकाल में क्षेत्र में अपने समाज को बुलंदियो पर ले गए थे। उनके इन्हीं कार्यों से प्रेरित होकर उन्हें समाज का अध्यक्ष बनाया गया था। अजीत चन्द्र पोद्दार के निधन पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक ममता देवी, राज्यसभा प्रत्याशी शहजादा अनवर, प्रमुख जलेश्वर महतो, सुवर्ण वनिक समाज के अध्यक्ष रमेश पोद्दार, कार्यकारी सचिव अनुप् पोद्दार, संजय किशोर पोद्दार, पूर्व सचिव अर्जुन चंद्र पोद्दार, पंचम चंद्र पोद्दार, संजय पोद्दार उर्फ बापी, नवदीप पोद्दार, सत्रुघ्न पोद्दार, हारू पोद्दार, मनोज पोद्दार, चितरंजन पोद्दार, दुखहरण पोद्दार, नरेंद्र नाथ चैधरी, बसंत पोद्दार, सपन चन्द्र पोद्दार, दस्तावेज नवीस संघ के सनत कुमार सिन्हा, ब्राह्मण समाज के काली प्रसाद चक्रवर्ती, जनार्दन पाठक, मनोज मिश्र, चित्रगुप्त समाज के कुंवर कुमार बक्सी सहित गोला के विभिन्न समाज के लोगों ने गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
Related Posts
जिले के विद्युत शवदाह गृह को क्रियाशील करने का निर्देश
कोरोना संक्रमितों की मृत्यु का कोनार नदी में होगा अंतिम संस्कार कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने की…
दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन आज उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया गया
दशलक्षण पर्व के तीसरे दिन आज उत्तम आर्जव धर्म के रूप में मनाया गया।प्रातः दोनों मंदिरों में अभिषेक, शांतिधारा, पूजा,पाठ…
शहर में खराब सड़क के कारण रास्ते पर चलाया गया हल
हज़ारीबाग में शहर के सड़कों की खस्ता हालत के कारण सड़कों पर हल जोत कर विरोध प्रकट किया गया। साथ…