नीति आयोग के आकांक्षी जिला अन्तर्गत विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक

हजारीबाग सरकारी विधालयों की स्थिति बेहतर करना मेरी प्राथमिकताओं में:उपायुक्त समाहरणालय सभागार में सोमवार को नीति आयोग के आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि,पेयजल,पशुपालन, जेएसएलपीएस, आदि योजनाआंे से संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य,कुपोषण,हीमोग्लोबिन सहित हॉस्पिटल/संस्थागत प्रसव की स्थिति की जानकारी ली, इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन के क्रम में संस्थागत प्रसव की लक्ष्य केअनुरूप कार्य किये जा रहे है| इस संबंध में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को नीति आयोग के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप क्रियान्वयन में गति लाने का निर्देश दिया। उन्होने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रो के बेहतर क्रिन्यवयन के लिए रिक्त पड़े पदों की सूची मांगी। मौके पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित विद्यालयों में पेयजल, शौचालय, विद्युत, बेंच डेस्क सहित खेल के मैदान जैसे मूलभुत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं शिक्षा अधीक्षक को निरंतर विधालयो का निरिक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की सरकारी विधालयों की स्थिति बेहतर करना मेरी प्राथमिकता में है| उन्होने शिक्षा विभाग के पदाधिकारिओं से भी व्यक्तिगत इच्छाशक्ति के साथ विधालय को अच्छा बनाने का प्रयास करे। साथ ही ग्रामीण इलाकों में चल रहे कृषि योग्य भूमि पर सिंचाई की स्थिति तथा सॉइल टेस्टिंग कार्य को सुदृढ़ करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को कार्य में प्रगति लाने की बात कही तथा तय मापदंडों एवं लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं पशुपालन पदाधिकारी से पशु टीकाकरण अंतर्गत चल रही कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्यालय में पीने योग्य पानी की उपलब्धता के लिए प्रर्याप्त चापानल लगाने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को प्रखंडों के विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रो को सुदृढ़ करने की कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी अभय कुमार सिन्हा,डीआरडीए निदेशक उमा महतो,सिविल सर्जन,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी लुदी कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, एडीएफ चार्वी और अवीक सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *