मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से झारखंड मंत्रालय में दिवंगत न्याययाधीश उत्तम आनंद के परिजनों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की तथा कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने परिजनों से कहा कि मामले की जांच को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। त्वरित गति से इस घटना का अनुसंधान पूरा कर परिजनों को न्याय मिले यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यही कारण है कि सरकार ने घटना संज्ञान में आते ही आला पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच में लगाया। प्रारंभिक नतीजे भी सामने आए हैं। जल्द ही पूरे मामले में स्थिति पूर्णतः स्पष्ट हो जाएगी और दोषी सलाखों के पीछे होंगे। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी। परिजनों को दिया भरोसा, सरकार मामले में संवेदनशील परिजनों ने मुख्यमंत्री से न्यायाधीश स्व. उत्तम आनंद की मौत मामले को लेकर राज्य सरकार द्वारा उच्चस्तरीय जांच एवं एसआइटी गठन करने पर संतोष व्यक्त किया। वहीं मुख्यमंत्री से दिवंगत न्यायाधीश उत्तम आनंद की धर्मपत्नी को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के लिए पहल करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वर्गीय न्यायाधीश के मौत मामले को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। मौके पर मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे सहित दिवंगत न्यायाधीश उत्तम आनंद के परिजन उपस्थित थे।
Related Posts
लोगों को डोर स्टेप सहायता पहुंचाने के लिए करें डाक विभाग का इस्तेमाल : केके खंडेलवाल
रांची। योजना सह वित्त विभाग, झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने सभी उपायुक्तों को कोरोना संक्रमण के…
भारी अनियमित्ता बरती जा रही है पी॰जी की परीक्षा में:-चंदन सिंह
वि.भा.वि में आज से पी॰जी की परीक्षा सुरु हो गई है।इससे पूर्व यू॰जी की परीक्षा 25 सितम्बर से ही प्रारम्भ…
हजारीबाग जिले मे शुक्रवार को 02 नए कोरोना संक्रमण मामले की पुष्टि
हजारीबाग :- मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट संजय सिन्हा ने बताया कि हजारीबाग जिले में शुक्रवार रात आए रिपोर्ट में 02 नए लोगों…