पंचायतों में खरीदी गई संपत्ति की ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश, पंचायती राज पदधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

हज़ारीबाग :-जिला पंचायत राज पदाधिकारी भरत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी प्रखण्ड समन्वयक पंचायत स्वशासन परिषद के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई । ग्राम पंचायत स्तर पर 13वें, 14वें एवं 15वें वित्त आयोग मद अन्तर्गत क्रय की गई सम्पत्तियों को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित लोक सम्पत्ति एप्लीकेशन पर 28 फरवरी तक सभी पंचायतो में शत प्रतिशत प्रविष्टि करने हेतु निदेशित किया गया, साथ ही दिसम्बर तथा जनवरी माह का MPR अविलम्ब समर्पित करने का निर्देश दिया गया । डी०पी०एम० जिला परिषद, राज कुमार मंडल के द्वारा सभी प्रखण्ड समन्वयक को लोक सम्पत्ति एप्लीकेशन की आई डी, पासवर्ड उपलब्ध कराते हुए प्रविष्टि से सम्बंधित विस्तार से प्रशिक्षण भी दिया गया एवं गुणवत्ता पूर्ण प्रविष्टि ससमय करने हेतु निदेशित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *