पंचायत निर्वाचन मतगणना की तैयारी संबंधी बैठक संपन्न, 31 मई को होगी तृतीय व चतुर्थ चरण के मतदान के मतों की गणना

हज़ारीबाग :- 31 मई को तीसरे व चौथे चरण के पंचायत निर्वाचन के मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में निर्वाची अधिकारियों एवं कोषांग के वरीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। समाहरणालय सभागार में संपन्न बैठक में तीसरे चरण के तहत चुरचू, डाडी, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू तथा ईचाक एवं चतुर्थ चरण में बड़कागांव, केरेडारी, सदर, कटकमदाग तथा कटकमसांडी प्रखंडों के ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के मतगणना का कार्य 31 मई को प्रातः 8:00 बजे से बाजार समिति परिसर में मतगणना का कार्य किया जाना है। इसके निमित उपायुक्त ने कहा मतगणना के दौरान 11 प्रखंडों के 2068 बूथों में संपन्न मतों की गणना को सुव्यवस्थित, सुचारू एवं तेज़ी व निर्बाध रूप से मतगणना करने के लिए प्रति टेबल 4 व्यक्तियों को लगाया गया है। उपायुक्त ने कहा मतगणना में निर्वाची पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। निर्वाची अधिकारी के रूप में प्रखंड/अंचल अधिकारियों को मतगणना कक्ष का अनिवार्य रूप से विजिट कर सत्यापन कर संतुष्ट हो लें। मतगणना कक्ष और वज्र गृह के बीच का रास्ता व अन्य व्यवस्थाओं आदि से संतुष्ट हो लें। मतगणना के दौरान निर्वाची अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाएं अपने टीम का नेतृत्व करें एवं मतगणना कर्मियों का मनोबल बना कर रखें। इसके लिए आपसी समन्वय बनाकर मतगणना कर्मियों को हर संभव ऑन द टेबल समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास करें। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों अभिकर्ताओं की अनावश्यक भीड़ ना लगे इसके लिए बूथवार पंचायत, वार्डों के प्रत्याशियों को इसकी पूर्व से सूचना सार्वजनिक करने का निर्देश संबंधित प्रखंड व अधिकारियों को दिया। मतगणना हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को भोजन,पानी,नाश्ता आदि की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित निर्वाचन अधिकारियों को एक जिम्मेदार व्यक्तियों को अधिकृत कर भोजन, पानी आदि अन्य सुविधाएं उनके टेबल पर उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। निष्पक्ष मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष की वीडियोग्राफी के लिए पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया। पुनर्मतगणना,शिकायतों के संदर्भ में उपायुक्त ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया की पुनः मतगणना का निर्णय संबंधित निर्वाची अधिकारियों का ही होगा। अतः मतगणना का कार्य, व्यवस्थित, सुचारू व पारदर्शी तरीके से कराएं। पुनःमतगणना में अपने विवेक, तर्क व ठोस आधार के आधार पर स्वयं निर्णय लेंगे। साथ ही इस संदर्भ में प्रेक्षक से सलाह लेकर चुनावी मतगणना की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे। विधि व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने कहा चुनाव में विजय प्राप्त प्रत्याशियों खासकर मुखिया व जिला परिषद सदस्यों के द्वारा मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने के दौरान विधि व्यवस्था खराब होने की संभावना अधिक होती है। इस संदर्भ में संबंधित अनुमंडल पुलिस अधिकारी अंचल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विजय जुलूस बगैर अनुमति न निकले। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर बिना अनुमति जुलूस प्रदर्शन निकालना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे,उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रौशन,अनुमंडल पदाधिकारी कुमार विद्याभूषण सहित कोषांगो के वरीय नोडल अधिकारी तीसरे व चौथे चरण के निर्वाची अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। *चतुर्थ चरण* बड़कागांव 14 राउंड 20 टेबल, केरेडारी 10 राउंड 20 टेबल, सदर 11 राउंड 20 टेबल, कटकमदाग 10 राउंड 14 टेबल, कटकमसांडी 11 राउंड 20 टेबल *तीसरा चरण* चुरचू 8 राउंड 14 टेबल, डाडी 12 राउंड 14 टेबल, विष्णुगढ़ 16 राउंड 20 टेबल, टाटीझरिया 7 राउंड 14 टेबल, दारू 8 राउंड 14 टेबल, इचाक 12 राउंड 20 टेबल में मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *