हजारीबाग । पदमा प्रखंड के सरैया गांव में शनिवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला। यहां सरैया निवासी मजदूर मनोज भुईयां तमिलनाडु से जब घर लौटा तो पत्नी ने उसे 14 दिनों के लिए सरकारी कोरेन्टीन में जाने को कहा। पति इस बात पर अड़ गया कि उसे कुछ नहीं हुआ है और वह क्वॉरेंटाइन में नहीं जाएगा। बस इसी बात पर नाराज पत्नी ने आत्महत्या की धमकी देते हुए कुएं में छलांग लगा दी हालांकि ग्रामीणों ने आनन फानन में किसी प्रकार उसे कुएं से निकाला और उसकी जान बचाई। यह घटना यहां लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। काजल देवी( 30) का पति मनोज भुईयां उर्फ टेनी बीते शुक्रवार को तमिलनाडु से वापस अपने घर आया था। काजल अपने पति को स्थानीय पंचायत भवन में बने क्वारनटाइन सेंटर में जाकर रहने के लिए बोली। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई दूसरे दिन इसी बात को लेकर काजल ने गांव के बाहर बने एक कुएं में छलांग लगा दिया। मनोज ने बताया कि तमिलनाडु से वापस रांची व हजारीबाग आने के क्रम में मेरा चिकित्सीय जांच हो चुका है मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हुँ साथ ही कहा कि सुबह को मैं क्वाण्टाइन सेंटर में जाने के लिए तैयार हो ही रहा था तबतक यह घटना हो गई।
Related Posts
खानाबदोश मल्हार परिवारों के बीच बीडीओ ने बांटा राशन
दारू प्रखंड के पीपचो गांव में खनाबदोश जीवन व्यतीत कर रहे मल्हार परिवारों के बीच गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी…
“एचबी लाइव” की खबर से गोशाला को नया जीवनदान
करीब 700 गोवंशीय पशुओं की बच पाएगी जान ….अक्षय तृतीया पर सांसद जयंत सिन्हा ने जुलजुल गोशाला के लिए दिया…
लॉक डाउन उल्लंघन मामले में काटे गए चालान
बड़कागांव मुख्य चौक पर आज लॉक डाउन के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो…