पिता की परंपरा समाजसेवा का निर्वहन कर रहे जोरदाग के डीलर कृष्णा

…गांव में कराया सैनिटाइजर का छिड़काव केरेडारी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आम से खास तक के लोगों का प्रत्येक स्तर पर प्रयास जारी है। वहीं पंचायत के समाज सेवी द्वारा भी अपनी सहभागिता दिखाई जा रही है। इस क्रम में जोरदाग गांव के डीलर कृष्णा कुमार गुप्ता ने पंचायत पचड़ा के जोरदाग गांव से जुड़े गली-मुहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया। समाज सेवी कृष्णा कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस जैसे भयंकर बीमारी से बचने के लिए लोगों से घर में रहने का आग्रह किया। उन्होंने आम जनता से लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन करने व दूरी मेंटेन करने का अनुरोध किया। बताते चलें कि जोरदाग गांव डीलर कृष्णा कुमार गुप्ता फिलहाल टंडवा में रहकर पचड़ा पंचायत के सभी गांव में जनता की सेवा में लगे हैं। जनता की सेवा करना इनकी ही नहीं, बल्कि इनके पूर्वजों से परंपरा चलती आ रही है। इससे पहले इनके पिता नजू साव भी जोरदाग गांव के डीलर थे और वह भी बिना किसी लोभ लालच के जनता की सेवा कर अपना कर्तव्य निभाते रहे। कृष्णा कुमार अपने पिता के कर्तव्य को बरकरार रखना चाहते हैं। इनसे पूछे जाने पर बताया कि मुझे किसी प्रकार का जनता से लोभ लालच नहीं है। मैं एक अच्छा समाजसेवी बनकर रहना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *