…गांव में कराया सैनिटाइजर का छिड़काव केरेडारी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आम से खास तक के लोगों का प्रत्येक स्तर पर प्रयास जारी है। वहीं पंचायत के समाज सेवी द्वारा भी अपनी सहभागिता दिखाई जा रही है। इस क्रम में जोरदाग गांव के डीलर कृष्णा कुमार गुप्ता ने पंचायत पचड़ा के जोरदाग गांव से जुड़े गली-मुहल्ले में सेनिटाइजर का छिड़काव कराया। समाज सेवी कृष्णा कुमार गुप्ता ने कोरोना वायरस जैसे भयंकर बीमारी से बचने के लिए लोगों से घर में रहने का आग्रह किया। उन्होंने आम जनता से लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन करने व दूरी मेंटेन करने का अनुरोध किया। बताते चलें कि जोरदाग गांव डीलर कृष्णा कुमार गुप्ता फिलहाल टंडवा में रहकर पचड़ा पंचायत के सभी गांव में जनता की सेवा में लगे हैं। जनता की सेवा करना इनकी ही नहीं, बल्कि इनके पूर्वजों से परंपरा चलती आ रही है। इससे पहले इनके पिता नजू साव भी जोरदाग गांव के डीलर थे और वह भी बिना किसी लोभ लालच के जनता की सेवा कर अपना कर्तव्य निभाते रहे। कृष्णा कुमार अपने पिता के कर्तव्य को बरकरार रखना चाहते हैं। इनसे पूछे जाने पर बताया कि मुझे किसी प्रकार का जनता से लोभ लालच नहीं है। मैं एक अच्छा समाजसेवी बनकर रहना चाहता हूं।
Related Posts
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में संचालित, बीवॉक कोर्स में पढ़ाई के साथ कमाई भी
70 फीसदी प्रैक्टिकल और 30 फीसदी थ्योरी पर आधारित है कोर्स ऑटो मोबाइल, माइनिंग, आईटी, कंप्यूटर अप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रीकल्चर व…
क्षेत्र की जनता के लिए हर वक्त तैयार : उमेश मेहता
इचाक। कोविड19 के इस महामारी में प्रखंड के गरीब जरूरत मन्दो को भूखा न सोना पड़े। इसे देखते हुए इचाक…
रविवार को आरोग्यम हॉस्पिटल में आयोजित होगा निःशुल्क परामर्श एवं बांझपन शिविर
हज़ारीबाग :- लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागृति लाने और अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन अंतर्गत हजारीबाग के एकलौते सुपर स्पेशलिटी…