सुखदेव दांगी व अरुण कुशवाहा पर मामला दर्ज चौपारण : लॉक डाउन में भी अवैध कारोबार करने वाले दम नहीं ले रहे हैं। तस्कर देख रहा है कि प्रशासन लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में व्यस्त हैं। उसी का नाजायज फायदा उठाने के फिराक में तस्कर जुटे हुए हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन के नजर से बच पाना मुश्किल है। उसी क्रम में बीती रात आबकारी विभाग और चौपारण थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से जीटी रोड सियरकोनी स्थित बालदेव काला नूर पंजाबी ढाबा में छापामारी किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि होटल संचालक अरुण कुमार कुशवाहा एवं होटल मालिक सुखदेव दांगी के द्वारा अवैध शराब एवं डोडा का बिक्री करने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर प्रशिक्षु एसआई राजेंद्र कुमार महतो सशस्त्र बलों के साथ ढाबा पहुंचे। पुलिस को देखकर होटल से कुछ लोग जंगल की तरफ भागने लगे। संदेह होने पर सशस्त्र बल के सहयोग से उन लोगों को पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु रात्रि एवं जंगल होने के कारण वे भागने में सफल हो गए। इसके बाद होटल में तलाशी ली गई। इस क्रम में होटल के अंदर छुपा कर प्लास्टिक के 4 बोरा में डोडा रखा हुआ पाया गया। जिसमें से 2 बोरा में करीब 8 किलोग्राम एवं दो बोरा में 4-4 किलोग्राम कुल 24 किलोग्राम डोडा जप्त किया गया। अवैध रूप से चोरी-छिपे डोडा की तस्करी करने के आरोप में होटल संचालक अरुण कुमार कुशवाहा पिता रामेश्वर महतो, ग्राम कोरियाडीह (बरही) एवं होटल मालिक सुखदेव दांगी पिता धनु दांगी, ग्राम भंडार (भगहर) के खिलाफ चौपारण थाना कांड संख्या 156/20 में धारा 414/34 एवं 17(C)/18(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान में जुट गई है।
Related Posts
वेल्स क्रिकेट मैदान में राज देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ए- डिवीजन का उद्घाटन
एसबीआई की क्षेत्रीय प्रबंधक और सदर विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस कराकर किया टूर्नामेंट का आगाज…
चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की बैठक,पूर्ण रिपोर्ट उपलब्ध नहीं रहने पर उपायुक्त ने जताई नाराजगी,किया बैठक को स्थगित,
हज़ारीबाग़/24 फ़रवरी:चाइल्डलाइन सलाहकार बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित…
सेवा भारती हजारीबाग जिला समिति के द्वारा मासिक बैठक किया गया
हजारीबाग :- सेवा भारती, हजारीबाग जिला समिति की मासिक बैठक सुमेर सेठी की अध्यक्षता में संघ कार्यालय, हजारीबाग में हुई।…