हजारीबाग – दुर्गापूजा व अन्य त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न – उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा अन्य त्योहारों के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की चर्चा व शांति समिति की बैठक शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन में आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 को लेकर दुर्गा पूजा के त्यौहार में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा का आयोजन कोविड-19 के प्रसार का कारक न बने इसलिए बरती जाने वाली सावधानियां यथा सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करे। उन्होने कहा इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा जिसमे राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के सभी बिंदुओ पर पूजा समितियों द्वारा अनुपालन करना आवश्यक होगा। साथ ही विसर्जन की प्रक्रिया छोटी हो। वहीं डीजे लाईट की व्यवस्था नहीं की जाएगी। सभी अंचलाधिकारी अपने कार्यक्षेत्र के बुद्धिजीवियों के साथ शांति समिति की बैठक कर विधि व्यवस्था कायम करें। इस मौके पर उपायुक्त महोदय ने सभी पूजा पण्डालों में पेयजल की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट तथा सड़कों की मरम्मति को लेकर नगर निगम को निदेश दिया। उन्होने कहा की किसी भी सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा मेला, गरबा, नृत्य संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम या किसी भी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं होंगे। दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास भीड़भाड़ वाली स्थिति उत्पन्न न हो पाए इसके लिए किसी प्रकार का फूड स्टाल, प्रसाद, भोग वितरण कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। पूजा पंडाल सादगीपूर्ण व मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई 4 फिट से ज्यादा नहीं होंगे तथा पंडाल में स्थापित प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए ताकि सड़क से प्रतिमा के दर्शनार्थी खड़े न हों। मौके पर उपायुक्त ने स्थानीय समितियों के प्रतिनिधि से उनकी समस्याओ को भी सुना तथा उपायुक्त के समक्ष अपनी मांगों को रखा। समितियों द्वारा पूजा के दौरान बिजली की निर्बाध एवं वैकल्पिक आपूर्ति के लिए जेनरेटर का प्रयोग,संध्या आरती के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग तथा पूजा स्थल के आसपास के जगहों के सड़को के गढ्ढो को भरने आदि की मांग कीद्य इस पर उपायुक्त ने सभी बिंदुओं पर विचार कर अपना निर्णय को साझा करने की बात कही। बैठक में एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, एसडीओ बरही, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, थानेदार, बीडीओ, सीओ, व शांति समिति के सदरू सहित अन्य मौजूद थे।
Related Posts
डीडीसी ने की जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक,दिए आवश्यक निर्देश
हजारीबाग :- स्वास्थ्य विभाग/जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को…
तीर्थ स्थल के रूप में तब्दील हुआ आरोग्यम हॉस्पिटल परिसर, जुटे सैकड़ों श्रद्धालु
शंका समाधान के जनक मुनिश्री प्रमाणसागर जी महाराज ने आरोग्यम हॉस्पिटल परिसर में दर्जनों लोगों के शंका का किया समाधान…
बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति कोरोना के प्रति सजग, श्रद्धालुओं को कर रही है जागरूक
कलाकृतियों के माध्यम से श्रद्धालु गण एवं आम जनता जागरूक हो सकें और कोरोना को मिलकर हरा सकें :-राजकुमार लाल…