पोषण जागरूकता रथ को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हजारीबाग – 1 से 30 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचेगी पोषण रथ – पोषण रथ के माध्यम से पोषण संबंधी विशेष जानकारी देकर आमजनों को किया जाएगा जागरूक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पोषण माह अभियान योजना के तहत दिनांक 1 से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में हजारीबाग के उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने सोमवार को डीडीसी कार्यालय से राष्ट्रीय पोषण माह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण के सौजन्य से यह रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में भ्रमण कर आमलोगों को पोषण से संबंधित जानकारी देगी। पोषण रथ जिले के दूर दराज के इलाकों में जाकर जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पोषण संबंधी बिंदुओ को लेकर जागरूक करेगी। यह जागरूकता रथ 1 से 30 सितम्बर तक जिले के प्रखण्डों के विभिन्न गांवों में पहुंचेगी। लोगों को बीच पोषण के पंच सूत्र,स्वच्छता, पोष्टिक आहार, डायरिया प्रबन्धन, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आदि विषयों पर जानकारी पंपलेट व ऑडिओ के माध्यम से दी जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियो ने भी हरी झंडी दिखाई व पोषण माह के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किये। मौके पर डीआरडीए निदेशक उमा महतो,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, सीडीपीओ,सहित महिला सेविका व सहायिकाओं ने पोषण जागरूकता रैली अभियान में उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *