प्रखंड मुख्यालय दारू में पंचायत समिति की मासिक बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख ललीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कोरोना महामारी के कारण लगभग छह माह बाद आयोजित इस बैठक में प्रमुख ने विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। प्रखंड के विभिन्न विभागों से संबंधित पर्यवेक्षकों ने अपने अपने विभाग में चल रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ साझा किया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दिये। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कृषि संबंधी जानकारी दिया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा और प्रखंड समन्वयक 14 वें वित्त ने मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं और 14 वें वित्त की संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, महिला पर्यवेक्षिका आदि ने अपने विभाग की योजनाओं से उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। डॉ कपिल मुनि ने कोरोना महामारी से बचाव संबंधी जानकारी दिये और लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने भी उपस्थित प्रमुख एवं अन्य प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मनरेगा सहित अन्य सभी योजनाओं के बारे में बताया और सभी से इसका लाभ जरूरतमंद तक पहूंचे इसके लिए प्रयास करने की बात कही गई। बैठक के दौरान कोविड 19 के मद्देनजर सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क का प्रयोग करते हुए देखे गए। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रमुख ललीता देवी,उप प्रमुख कौशल्या देवी, बीडीओ राम रतन कुमार वर्णवाल, बीपीओ मोहम्मद परवेज,गंगा सागर, पंचायत समिति बालेश्वर गोप,बसंत नारायण सिंह, बीरेंद्र यादव सहित सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Related Posts
दो थानेदार बदले, दो इंस्पेक्टर को अतिरिक्त प्रभार
…..उत्तम तिवारी बने पेलावल इंस्पेक्टर, ओपी का भी मिला प्रभार ….सदर इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह को बड़कागांव इंस्पेक्टर का अतिरिक्त…
हज़ारीबाग में कल बिजली रहेगी गुल, क्या आप इस एरिया में रहते हैं ?
हज़ारीबाग वासियों के लिए बुरी ख़बर है डीवीसी के अधिकारियों की माने तो कल बिजली गुल रहेगी , क्या आप…
शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर अडरा में हुआ ध्वजारोहण, सदर विधायक हुए शामिल
सदर विधायक हुए शामिल, वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ग्रामीणों संग भक्ति भाव में लीन होकर किया देवी- देवताओं का आह्वान…