प्रवासी मजदूरों को पीएम केयर फंड से किराया का भुगतान करे केंद्र सरकार : वामदल

हजारीबाग। सीपीआई कार्यालय रामगढ़ में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भाकपा माले और मासस के संयुक्त बैनर तले केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। धरने की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने किया। धरना कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार एकाएक लॉक डॉन की घोषणा कर देश के करोड़ों लोगों पर कहर बरपा ने का काम किया है। वैश्विक महामारी में भी सरकार जरूरतमंद लोगों को साथ नहीं दे रही है। नेताओं ने कहा कि आज गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, त्रिपुरा सहित कई जगहों से लोग पैदल यात्रा कर अपने-अपने घर पहुंच रहे हैं। छोटे- छोटे बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ हजारों मील पैदल चलकर अपने घर के लिए लोग निकल चुके हैं। कहीं कहीं रास्ते में ही दम तोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसीलिए केंद्र की सरकार प्रवासी मजदूरों को ट्रेन का किराया की भुगतान पीएम केयर फंड से करें । ज्यादा से ज्यादा साधन मुहैया कराएं। जरूरतमंद लोगों को जो आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं उन सभी लोगों को ₹10000 महीना गुजारा भत्ता दिया जाये, जरूरतमंद लोगों को केरल सरकार के तर्ज पर सभी आवश्यक वस्तु चावल, दाल, आटा, आलू, तेल, मशाला, चाय, चीनी आदि दिया जाय, एक तरफ सरकार के द्वारा देश के 50 नामी-गिरामी कंपनियों को 68607 किलो रुपए माफ कर दिए गए तो दूसरी तरफ हर 1 वर्ष साडे 12000 किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। आज देश में पूरी तरह से तालाबंदी है तो आज किसानों के भरोसे सभी की जिंदगी चल रहा है। इसलिए सरकार किसानों को ₹10000 महीना प्रोत्साहन भत्ता दे। नरेगा मजदूरों को 500रुपए मज़दूरी देने कि गारंटी करे काम नहीं मीलने पर बेरोजगारी भता नरेगा कनून के तहत मजदूरो को दिया जाय । इन सभी मांगों को लेकर आज राज्यव्यापी वामदलों के घोषणा के बाद धरना-प्रदर्शन सोशल डिस्टेंशन को पालन करते हुए किया गया। धरना के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। धरना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य महेन्द्र पाठक, भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, किसान नेता मंगल ओहदार, सीपीआई के प्रखंड सचिव सँजय गोईनका, अमल घोष, लालमोहन बेदिया, सफीक अंसारी, कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *