प्रवासी मजदूर परिवारों को राशन और स्वच्छता किट उपलब्ध कराया गया

चौपारण : प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में नव भारत जागृति केंद्र द्वारा राशन और स्वच्छता कीट का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रेस प्रकोष्ठ के विनय भट्ट ने बताया कि गिव इंडिया और एचएसबीसी के आर्थिक सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र के द्वारा प्रखंड के अनेक पंचायतों में बने क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के परिजनों के बीच राशन और स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस क्रम में चोरदाहा, चौपारण, चैथी, ताजपुर, मानगढ़, बहेरा, पाण्डेयबारा, सिंघरावां, बच्छइ पंचायतों में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अहरी नावाडीह, केबीएसएस +2 हाई स्कूल चौपारण, पंचायत भवन चैथी, बुनियादी विद्यालय ठूठी, सामुदायिक भवन नगवां सहित कई स्थानों पर बने क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लगभग 250 लोगों के परिवारों को प्रति परिवार 10 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 साबुन और 1 मास्क प्रदान किया गया। एनबीजेके सचिव सतीश गिरिजा ने क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन करते हुए अपने परिवार और गांव-समाज के लोगों को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखने, हमेशा मास्क पहनने और दिन भर में 3 – 4 बार साबुन से हाथ धोने जैसे उपायों से ही हम कोरोना वायरस को मात दे सकते हैं। राशन-स्वच्छता सामग्री वितरण अभियान में एनबीजेके बहेरा प्रबंधक  वीरेंद्र सिन्हा के साथ माया मिश्रा, पूनम कुमारी, नवरत्न पांडेय, नारायण रजक, सनाउल्लाह अंसारी, बृजनंदन साहू, संतोष प्रजापति, नारायण प्रजापति सहित कई लोग सोशल डिस्टेंसिग के तहत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *