प्रेस क्लब हज़ारीबाग़ चुनाव में धांधली को लेकर इस्तीफे के दौर शुरू चुनाव अधर में!

हज़ारीबाग़ प्रेस क्लब चुनाव में चुनाव संचालन समिति पर नियम से परे चुनाव करवाने के हठ के खिलाफ अनुशासन समिति के दो सदस्य गौरव प्रकाश और राकेश कुमार ने दिया इस्तीफा,तीसरे सदस्य प्रमोद कुमार ने भी किया किनारा।कल 60 से अधिक पत्रकारों ने अनुशासन समिति के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार सहदेव प्रसाद लोहानी को चुनाव संचालन समिति के निरंकुश कार्यशैली पर करवाई की मांग करने के आशय का सौंपा था मांगपत्र।आज स्वयं अनुशासन समिति के प्रमुख सहदेव प्रसाद लोहानी ने ही आम सभा के निर्णय कि कोई भी समिति का सदस्य चुनाव में भाग नहीं ले सकता के विपरीत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र खरीद लिया।इस बायलॉज और महासभा के निर्णय के विपरीत आचरण को देख बाकी सदस्यों ने समिति से हटने का लिया फैसला। बिना किसी पत्रकार से जायज कागज लिए बगैर भ्रामक और गलत मतदाता सूची बनाने और उसी सूची से चुनाव करवाने पर ज़िले के पत्रकार कर रहे विरोध।चुनाव संचालन समिति जिनपर निष्पक्ष चुनाव का जिम्मा था और जिनपर आरोप लग रहे हैं उनमें प्रकाश पांडेय,मो. सलाउद्दीन,जफरुल्ला सादिक,गजेंद्र सिंह,अभिजीत सेन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *