बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी: भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

बोकारो: जिले की पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार करते हुए भारी मात्रा में गांजा, बियर और विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक कार और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मई की दोपहर बीएस सिटी थाना क्षेत्र के L.H. कॉलोनी से एक कार के माध्यम से गांजा और शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। इस इनपुट पर नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दुग्गल गेट के पास एक संदिग्ध नेक्सॉन कार (नंबर JH09AJ-6547) को रोका और तलाशी ली। कार से लगभग 9 किलोग्राम गांजा और भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके पर मौजूद अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।अनिल यादव से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग मिले। उसने बताया कि गांजा उसे मिथलेश यादव नामक व्यक्ति से मिला था। इसके बाद पुलिस ने चास थाना क्षेत्र स्थित प्रभात कॉलोनी से मिथलेश यादव को भी गिरफ्तार किया। मिथलेश की निशानदेही पर पुलिस ने पिंकु उर्फ टिंकु उर्फ सुनील महतो के किराये के मकान से 9 किलोग्राम अतिरिक्त गांजा बरामद किया।पुलिस ने कुल 18 किलोग्राम गांजा, 103 बोतल किंगफिशर बियर और विभिन्न ब्रांडों की 90 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। इसके अलावा एक नेक्सॉन कार और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अनिल यादव के खिलाफ पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।इस बड़ी बरामदगी के बाद जिले में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखने के संकेत दे चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *