ऐसा संवेदनहीन तो नहीं हमारा समाज …भूख-प्यास से बिलखते बच्चों के क्रंदन से भी नहीं पसीजा मन ….कोरोना संक्रमित कहकर परिवार को किया प्रताड़ित ….चापानल से पानी लेने से रोका, पांच दिनों से खाना नहीं बना पा रही थी महिला ….पुलिस के हस्तक्षेप से महिला को मिला पानी …… रामगढ़ से विशेष संवाददाता मनोज मिश्र की रिपोर्ट …. गोला। इस महामारी और लाकडाउन में पूरा देश एक साथ खड़ा है। हर लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। वहीं कुछ ओछी मानसिकता के लोग कोरोना काल में इस कदर क्रूर हो गए हैं कि दो मासूम बच्चों की करुण क्रंदन भी उनके मन को नहीं पिघला सकी। यह हकीकत है गोला थाना के मुरुडीह गांव की। यहां के एक परिवार के चार सदस्यों को कई ग्रामीण मिलकर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस संबंध में महिला गीता देवी पति ईश्वर कुमार महतो ने बताया कि कुछ लोग मिलकर हमें पांच दिनों से काफी प्रताड़ित कर रहे हैं। घर पर रहना हमलोगों को मुश्किल हो गया है। मैं जिस कुएं से और चापानल से पानी लेती थी, वहां से पानी नहीं लेने दिया जाता है। पानी नहीं रहने के कारण हमलोग खाना नहीं बना पा रहे हैं। कई दिनों से भूखे रह रहे हैं। आज जब हमारे बच्चे रोने-चिल्लाने लगे तो कुछ लोगों ने मिलकर हमें खाना दिया। सो भी खाना एक जगह पर दूर पर ही रख दिया गया। लोगों का कहना है कि हमारे देवर, जो छतीसगढ़ में काम करते हैं वो गांव आए हुए हैं और उसके कारण हमसब को भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। जबकि मेरे देवर छतीसगढ़ से नहीं आए हैं। मैं एक दिन अपने मायके धमनाटांड-गोला़ गयी थी और वहां से वापस गांव आयी। उसके बाद से गांव वाले हमें प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हूं। इस संबंध में बुधवार को ईश्वर कुमार महतो के परिवार के महिला और बच्चों का रोने का फोटो और वीडीओ जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो गोला थाना पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही प्रताड़ित करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की बात पर महिला को चापानल से पानी लेने की इजाजत दी गयी। –
Related Posts
3 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज,250 लीटर देसी शराब,4 मोटरसाइकल जब्त
उत्पाद विभाग द्वारा चौपारण प्रखंड के अम्बातारी में की अवैध देसी शराब की छापेमारी उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के…
रोना व अन्य बीमारियों से प्रभावित गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सहायता राशि प्रदान की गई।
केंदुवा और बनऊ के डीलर चावल कालाबाजारी के आरोप में हुआ FIR
चौपारण : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर देश भर में…